Monday, January 26, 2026

Mukhtar Ansari: गाज़ीपुर के रॉबिनहुड को अलविदा कहने जुटी भीड़, कब्रिस्तान में प्रवेश को लेकर मुख्तार अंसारी समर्थकों में लगी होड़, मची अफरा-तफरी

शनिवार को ग़ाज़ीपुर में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी Mukhtar Ansari का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जनाजे के साथ आई भीड़ ने कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दिए जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

गाजिपुर के रॉबिनहुड (Mukhtar Ansari) के नमाज़-ए-जनाज़ा में जुटी भारी भीड़

गाज़िपुर और पुर्वांचल में गरीबों के मसीहा और रॉबिनहुड के तौर पर पहचाने जाने वाले गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले नमाज़-ए-जनाज़ा की रस्म अदा की गई. यहां नमाज़ पढ़ने के लिए हज़ारों की भीड़ दिखाई दी.

आज गरीबों का एक मसीहा इस गली से जा रहा है- अम्बिका चौधरी

गाज़ीपुर में मौजूद समाजवादी पार्टी के नेता अम्बिका चौधरी ने मुख्तार अंसारी के जनाजे में जुटी भीड़ के लिए कहा, “…आज की तारीख में जो लोग भी इसमें राजनीति की बात कर रहे हैं, इससे घटिया बात कुछ नहीं हो सकती… राजनीति की बात नहीं है. आज गरीबों का एक मसीहा इस गली से जा रहा है…”

शुक्रवार रात मोहम्मदाबाद आवास पर लाया गया था शव

बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया था. जिसे वो रात ही अंतिम संस्कार के लिए भारी सुरक्षा के बीच मोहम्मदाबाद स्थित आवास पर ले आए थे. सुबह यहीं से उनका जनाजा भारी सुरक्षा के बीच निकाला गया. आपको बता दें , गुरुवार रात गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी.

हलांकि मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का आरोप है कि उनके पिता को जहर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-Pappu Yadav: इंडिया गठबंधन सीट बंटवारे के ऐलान के साथ ही पप्पू यादव ने भी ठोकी ताल, कहा 4 अप्रैल को कांग्रेस का झंडा पूर्णिया में लहराएंगे

Latest news

Related news