पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): बिहार में इंडिया गठबंधन ने किया सीटों Bihar INDIA Alliance seat sharing का एलान. पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये एलान किया गया. बिहार में RJD -26, कांग्रेस -9, लेफ्ट -5 (जिसमें 1-CPI, 1-CPM और 3 CPI-ML को दी गई है.
बिहार में इंडिया गठबंधन ने किया सीटों का एलान. पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये एलान किया गया. बिहार में RJD -26, कांग्रेस -9, लेफ्ट -5 (जिसमें 1-CPI, 1-CPM और 3 CPI-ML को दी गई है. #Bihar #BiharPolitics #BiharNews #INDIAAlliance #biharseatsharing #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/FwCZXbpSwb
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 29, 2024
किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव
आरजेडी नेता अब्दुलबारी सिद्दकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सीटों के नाम भी बताए जहां से गठबंधन के घटक चुनाव लड़ेंगे.
यहां देखिए किस पार्टी को मिली कौन सी सीट
आरजेडी नेता अब्दुलबारी सिद्दकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सीटों के नाम भी बताए जहां से गठबंधन के घटक चुनाव लड़ेंगे.#Bihar #BiharPolitics #BiharNews #INDIAAlliance #biharseatsharing #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/rFJcszRL7L
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 29, 2024
शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 की सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन ने अपनी सीट शेयरिंग का एलान कर दिया.
कांग्रेस को मिली 9 सीटें
कांग्रेस बिहार में कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सासाराम, समस्तीपुर और महाराजगंज लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.
लेफ्ट को मिली 5 सीट
वहीं लेफ्ट को बिहार की 40 में से 5 सीटें मिली है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को बेगूसराय, मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी खगड़िया और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले को तीन सीट नालंदा, आरा और काराकाट दी गई है.
आरजेडी 26 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी
राष्ट्रीय जनता दल( RJD) ने अपने पास 26 संसदीय सीट रखी है. जिन सीटों पर आरजेडी चुनाव लड़ेगी वो हैं, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, मुंगेर, बाल्मीकि नगर,पूर्वी चंपारण शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, छपरा, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया,सिवान,गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी,अररिया और हाजीपुर .
पप्पू यादव की चुनावी उम्मीद खत्म
वहीं कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव की चुनाव लड़ने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. कांग्रेस को न पूर्णिया सीट मिली है न ही सुपौल. ये दोनों ही सीट आरजेडी ने अपने पास रखी है. हद तो ये है कि आरजेडी ने मधेपुरा सीट भी कांग्रेस को नहीं दी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की अब पप्पू यादव क्या करते हैं.
वैसे इस बीच पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ”सीमांचल कोसी जीतकर, देश में कांग्रेस सरकार बनाएंगे, पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएंगे, राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.”