बांदा जेल में हुई गैंगस्टर से नेता बने Mukhtar Ansari मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी सरकार ने मौत की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है. जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है. इस टीम में 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा.
बांदा मेडिकल कॉलेज में शुरु हुआ पोस्टमार्टम
बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरु हो गया है. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम शुरु हुआ. जुमे की नमाज के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा. ग़ाज़ीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है.
बड़े भाई ने कहा सरकार ने नहीं कराया इलाज
वहीं गाज़ीपुर में मौत की खबर मिलने पर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने कहा, “मीडिया के माध्यम से सूचना मिली. प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी… 18 मार्च से ही उनकी(मुख्तार अंसारी) काफी तबीयत खराब चल रही थी. बार-बार कहने के बावजूद कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था… कोई इलाज नहीं दिया गया… ”
#WATCH गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने कहा, “मीडिया के माध्यम से सूचना मिली। प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी… 18 मार्च से ही उनकी(मुख्तार अंसारी) काफी तबीयत खराब चल रही थी। बार-बार कहने के बावजूद कोई… pic.twitter.com/BblCYigOxJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था -उमर अंसारी
वहीं, मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, “आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला… लेकिन अब पूरा देश सब जानता है…दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई…19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था…हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है…”
#WATCH बांदा, उत्तर प्रदेश : मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, “आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला… लेकिन अब पूरा देश सब जानता है…दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई…19 मार्च को रात के खाने में… pic.twitter.com/H61xJW8u5i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
अब्बास को जनाजे में शामिल होने की इजाजत के लिए परिवार पहुंचा हाईकोर्ट
इस बीच मुख्तार अंसारी के परिवार के वकील इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे हैं. वो मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की गुहार लगा रहे हैं.