पटना : बिहार में पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन था,लेकिन अबतक बिहार में इंडिया गठबंधन मे सीटों के बंटबारे को लेकर की फैसला नहीं हुआ है.अब खबर है कि गठबंधन के सभी दलों ने सीटों को लेकर मामले को सुलझा लिया है. कांग्रेस , राजद और वामदलों के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है. India alliance Seat sharing शुक्रवार को बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव इस फैसले का ऐलान करेंगे.
India alliance Seat sharing राजद ने बुलाया संवाददाता सम्मेलन
आज राजद कार्यालय की तरफ से शुक्रवार के लिए एक प्रेस वार्ता की सूचना दी गई है. इस प्रेसवर्ता में तेजस्वी यादव महागठबंधन की तरफ से सीटों की शेयरिंग का ऐलान करेंगे. प्रेस को दिये निमंत्रण पत्र में कहा गया शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे आरजेडी कार्यालय में एक संवादाता सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें गठबंधन के सभी नेता मौजूद रहेंगे. तेजस्वी यादव समेत सभी नेता इस बैठक को संबोधित करेंगे.
बिहार में सीट शेयरिंग में बड़ा हिस्सा राजद के पास रहने वाला है.सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीटों के बंटबारे में बिहार की बड़ी पार्टी होने के नाते राजद के हिस्से ज्यादा सीटें आयेगी. कांग्रेस को 8 से 9 सीटें मिलेंगी, वहीं लेफ्ट पार्टियों को 2 से 3 सीटो पर निबटाया जायेगा. फिलहाल ये सस्पेंस बना हुआ है कि पूर्णिया और कटिहार की सीट पर कांग्रेस या राजद में से कौन चुनाव लड़ेगा, किसके हिस्से में ये सीट जायेगी ? पूर्णिया और कटिहार पर राजद और कांग्रेस दोनों की दावेदारी है. कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने जहां इस सीट को जीने-मरने का सवाल बना लिया है , वहीं राजद नेता बीमा भारती ने राजद में शामिल होते ही ये सीट अपने नाम करवा लिया है और ऐलान कर दिया है कि वो यहां से ही चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़े:- सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर बोला हमला, बड़ा बेटा पानी ढोया, दूसरा हरे राम करते रहता’- सम्राट चौधरी
सीट बंटबारे से पहले ही राजद ने प्रत्याशियों को सिंबल बांटा
आपको बता दें कि बिहार में महागठबंधन में राजद ने सीट बंटवारे से पहले ही अपने करीब एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल और क्षेत्र बांट दिया है. इसमें पूर्णिया से बीमा भारती भी शामिल हैं. बीमा भारती जेडीयू छोड़कर 14 साल साल बाद राजद मे लौटी है और राजद में लौटते ही पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मनचाही सीट देकर उनका स्वागत किया है. बताया जा रहा है कि राजद के इस कदम से कांग्रेस में नाराजगी है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि सीटों के बंटबारे में राजद और कांग्रेस में किसकी कितनी चलती है. इस बात का खुलासा शुक्रवार को महागठबंधन के प्रेस कांफ्रेस के बाद ही होगा.