Friday, October 10, 2025

जमुई: शराबियों को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस पर हमला, तीन दारोगा समेत 10 जवान घायल

- Advertisement -

जमुई (Jamui): बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब माफिया का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब आरोपी पुलिस पर हमला करने से पहले नहीं सोच रहे हैं. इसी बीच एक नया मामला सामने आया है जहां 6 शराबियों को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस टीम पर समर्थकों ने हमला कर दिया. इसके बाद हमलावरों ने सभी शराबियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. इस हमले में दरोगा समेत 8 जवान घायल हुए हैं.

हमले में 10 पुलिस जवान हुए घायल

यह मामला जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के बनगामा का बताया जा रहा हैं. जहां देर रात पुलिस पर हमला कर 6 शराबियों को छुड़ा लिया. इस हमले में पुलिस पदाधिकारी समेत 10 पुलिस के जवान को चोट आई है. वाहन चेकिंग के दौरान नशे में पकडे गए युवकों को छुड़ाने से जुड़ा है ये मामला. बरहट थाने के एसआई विपिन चंद्र पालटा के नेतृत्व में मलयपुर-लक्ष्मीपुर मार्ग स्थित बनगामा गांव के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी के चलते तीन बाइक पर सवार 6 लोग नशे में थें.

लोगों ने पुलिस पर किया हमला

वहीं, पुलिस ने जब शराबियों के नाम और पता पूछा तो सभी लोग पुलिस के साथ गाली-गलौज करने लगे. शोर शराबा सुनकर शराबी के घर की औरत, पुरुष लड़की और अन्य लोग एकसाथ होकर पुलिस पर पत्थर और लाठी से हमला करने लगे. इस हमले में SI विपिन चंद्र समेत पुलिस जवान को चोट आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बरहट, मलयपुर और लक्ष्मीपुर पुलिस मौके पर पहुंची ने लोगो को शांत करना चाहा लेकिन हमलामवर गुस्से में आ गए और महिला पुलिस के साथ अभद्रता करने लगे.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, हाई कोर्ट ने कहा- ‘अदालत की कोई भूमिका नहीं’

Jamui: आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की सख्ती को देखते हुए सभु हमलावर मौके से भाग निकले. लेकिन पुलिस ने दो हमला करने वालो को पकड़ लिया. हमलावर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बसमता गांव निवासी सुमन कुमार जो झारखण्ड के गोड्डा में आईआरएफ बल का जवान है और दूसरा गिरफ्तार हमलावर थाना क्षेत्र के द्वारिका यादव के पुत्र डब्लू यादव हैं. पुलिस ने अपाची बाइक और दो पल्सर बाइक जब्त की हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने 14 नामजद और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news