Thursday, January 22, 2026

एल्विश ने मुनव्वर फारुकी की गिरफ्तारी को लेकर किया ट्ववीट, बिग बॉस जीतने को लेकर कही बड़ी बात

Munawar-Elvish: बिग बॉस भारतीय टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है जहां देश की कुछ फेमस हस्तियां कुछ हफ्ते एक घर के अंदर रहते हैं और उनके बीच लड़ाई झगड़ा दोस्ती उनके टास्क देखकर दर्शकों का मनोरंजन होता है.

इस शो को लेकर एक बात ये भी कही जाती है कि जब किसी सेलिब्रिटी का बुरा दौर चल रहा हो, तो ऐसे में बिग बॉस का घर और शो के होस्ट सलमान खान का साथ उनका डूबता करियर बचा लेता है लेकिन हकीकत से इसका कोई वास्ता नहीं है. सच तो ये है कि आज तक जो जो बिग बॉस के घर गया वो बाहर निकलने के बाद और बर्बाद होता ही नजर आया है . किसी का करियर ख़त्म हो जाता है तो कोई विवादों के घने कोहरे में समा जाता है. जिसका सबसे ताज़ा और सटीक उदारहण रहे हैं बिग बॉस OTT 2 और बिग बॉस 17 के विनर एल्विश यादव और मुनावर फारुकी जो बिग बॉस के घर से निकलने के बाद से ही सुर्ख़ियों में हैं.

बिग बॉस में आने की चाहत कई सेलेब्स रखते हैं. इतना ही नहीं, इस रियलिटी शो के लिए कई कलाकारों ने अपने हिट शोज को भी छोड़कर आ जाते हैं , जिसमें हिना खान से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक का नाम शामिल है. लेकिन एक्सेप्शनल केसेस को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर सेलेब्स बिग बॉस के बाद ऐसे गुमनामी के बादल में खोये कि आज उन्हें सब भूल गए हैं या तो वो इंडस्ट्री छोड़ चुके हैं या फिर दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. तो आइये आज कुछ ऐसे ही सेलेब्स से आपको रूबरू कराते हैं जिनके लिए बिग बॉस मनहूस साबित हुआ.

सबसे पहले बात करते हैं नैना सिंह ने ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था . वह बिग बॉस में सीरियल कुमकुम भाग्य को छोड़कर आई थीं. हालांकि, नैना शो से दो हफ्तों में ही बाहर हो गईं. इसके बाद उन्हें अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिला और आज वो कहाँ है कोई नहीं जानता

कोएना मित्रा – ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनी थीं. कोएना इस शो में अपना खोया हुआ स्टारडम वापस पाने आई थीं, लेकिन शो में आकर उनकी इमेज और ज्यादा खराब हो गईं. जिसका उन्हें पछतावा भी हुआ.

कविता कौशिक- कविता कौशिक भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी हैं. वह शो में सबको शांत करवाने की बात करती थीं, लेकिन उन्होंने घर में रहते हुए सबसे ज्यादा लड़ाई की और आज वो कहाँ है किसी को नहीं पता. उनकी अभी तक कोई शो नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 के विनर Munawar Faruqui की क्यों टूटी थी शादी? कभी 60 रुपए में चलाते थे घर

सृष्टि रोडे- सृष्टि रोडे ‘बिग बॉस 12’ का हिस्सा बनी थीं. सृष्टि ने खुलासा किया था कि बिग बॉस उनके लिए सही नहीं था. इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा. जिसका खामियाज़ा वो आज भी भुगत रही है.

उमर रियाज-‘बिग बॉस 15’ में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज आए थे. शो के बाद उमर ने खुलासा किया था कि वह घरवालों से परेशान हो गए थे, जिसका असर उनकी हेल्थ पर हुआ. वैसे इसमें आसिम रियाज़ को काफी अच्छे प्रोजेक्ट मिले लेकिन उनके करियर पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ा.

शिल्पा शिंदे- शिल्पा शिंदे ‘बिग बॉस 11’ की विनर रहीं. हालांकि, विनर बनने के बाद भी शिल्पा शिंदे को आज तक कोई अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिला. उनका कोई भी प्रोजेक्ट नहीं आया है. शिल्पा शिंदे ने ‘बिग बॉस’ के लिए हिट सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ छोड़ दिया था लेकिन इसका कुछ फ़ायदा नहीं हुआ.

‘BIGG BOSS 13’ में अरहान खान ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. अरहान और रश्मि का शो में लव एंगल दर्शकों को काफी पसंद आया था. बाद में उनकी शादी और बच्चे का खुलासा भी शो में हो गया. शो में सलमान खान ने अरहान की इज्जत की धज्जियां उड़ा दी थी.

वहीं एक कंटेस्टेंट तो ऐसा भी था जिसने सलमान खान और बिग बॉस के बारे में ऐसे गंभीर आरोप लगाए कि सब दंग रह गए BB 11 के कंटेस्टेंट रहे जुबैर खान ने रो-रोकर अपना हाल सुनाया है. जिन्हें पहले हफ्ते में ही उनकी हरकतों की वजह से सलमान खान ने बाहर निकाल दिया था. जुबैर ने कुछ समय बाद बताया है कि बिग बॉस शो में जाना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी.

अब बात करते हैं बिग बॉस हिस्ट्री के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट की यानी बिग बोस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की जिन्होंने बिग बॉस जीता और दर्शकों को एंटरटेन किया. घर से बाहर निकलने के बाद उनका शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ रिलीज़ हुआ लेकिन इन सबको छोड़कर, अचानक वो दुनिया छोड़कर चले गए

ये भी पढ़ें: Munawar Faruqui ने हासिल कर लिया बड़ा मुकाम, बिग बॉस से बाहर आते ही आयशा को लगाई लताड़

एल्विश यादव ने ट्ववीट कर बिग बॉस शो को बोला मनहूस

अब बात करते हैं बिग बॉस के लेटेस्ट विनर्स एल्विश यादव और मुन्नवर की. एल्विश यादव का बीते दिनों क्या हाल हुआ वो सब जानते हैं .कैसे साँपों के ज़हर और एक के बाद एक कंट्रोवर्सी में फंसने के बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा और हाल ही में फिर एक बार मुन्नवर को पुलिस ने हुक्का पारलर से तम्बाकू का सेवन करने के मामले में अरेस्ट किया था. जिसमें इंडिया टुडे की रिपोर्ट में उनका टेस्ट पॉसिटिव आया हालाँकि उन्हें उस दौरान जाने दिया. अब इस मामले पर एल्विश यादव का बयान सामने आया है और उन्होंने भी यही बात कही कि बिग बॉस जीतने के बाद सबका करियर बर्बाद हो जाता है क्या ? तो अब आप बताइये इस खबर को पढ़ने के बाद क्या आपको भी लगता है बिग बॉस पनौती का भण्डार है?

Latest news

Related news