Noida: एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें कुछ आसामजिक तत्वों ने मंदिर के अंदर होली की रात को मुर्गा काटकर फेंक दिया. आसपास के लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो मंदिर के बाहर भीड़ जमा होने लगी. वहां मौजूद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मंदिर पर पहुंची और मंदिर के पास जमा लोगों की भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया.
यह मामला थाना सेक्टर 63 के बहलोलपुर गांव का बताया जा रहा है. जहां कुछ लोगो ने चामुंडा मंदिर के अंदर होली की रात को मुर्गा काटकर पूरे मंदिर में इधर उधर फेंक दिया. इस मामले से वहां के लोग गुस्साएं हुए हैं. पुलिस वहां मौजूद लोगो को शांत करने में जुटी है. DSP और SSP समेत सेक्टर 63 थाने का पुलिसबल देर रात तक मंदिर में ही मौजूद रहें.
Noida: पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पिछले हिस्से में मंगलवार को किसी ने मुर्गा काटा और जगह जगह फेंक दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि माहौल खराब करने की कोशिश किसने की है. लोगों से पूछताछ की जा रही है और आस पास के CCTV कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.
नोएडा के प्राचीन मंदिर में मुर्गा काटकर फेंका! ग्रामीणों ने किया हंगामा, Video @Uppolice @noidapolice #Noida pic.twitter.com/WY1myS1HbO
— Tricity Today (@tricitytoday) March 26, 2024
घटना की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमे मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े नज़र आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक जब शाम पांच बजे के करीब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने अंदर कटे हुए मुर्गे के टुकड़े देखें. इससे पहले भी गांव में कई बार असामाजिक तत्व द्वारा मंदिर के अंदर तोड़फोड़ की गई है. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है. इसमें कार सवार तीन महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा नज़र आ रहा है. आशंका जाहिर की जा रही है कि इन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस कार के नंबर के आधार पर इन लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पांचों लोग गांव के बाहर के बताए जा रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो साझा कर पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.