Tuesday, July 22, 2025

नोएडा में प्राचीन मंदिर के अंदर मुर्गा काटकर फेंका, जनता को शांत कराने में जुटी पुलिस

- Advertisement -

Noida: एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें कुछ आसामजिक तत्वों ने मंदिर के अंदर होली की रात को मुर्गा काटकर फेंक दिया. आसपास के लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो मंदिर के बाहर भीड़ जमा होने लगी. वहां मौजूद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मंदिर पर पहुंची और मंदिर के पास जमा लोगों की भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया.

यह मामला थाना सेक्टर 63 के बहलोलपुर गांव का बताया जा रहा है. जहां कुछ लोगो ने चामुंडा मंदिर के अंदर होली की रात को मुर्गा काटकर पूरे मंदिर में इधर उधर फेंक दिया. इस मामले से वहां के लोग गुस्साएं हुए हैं. पुलिस वहां मौजूद लोगो को शांत करने में जुटी है. DSP और SSP समेत सेक्टर 63 थाने का पुलिसबल देर रात तक मंदिर में ही मौजूद रहें.

Noida: पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पिछले हिस्से में मंगलवार को किसी ने मुर्गा काटा और जगह जगह फेंक दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि माहौल खराब करने की कोशिश किसने की है. लोगों से पूछताछ की जा रही है और आस पास के CCTV कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

घटना की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमे मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े नज़र आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक जब शाम पांच बजे के करीब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने अंदर कटे हुए मुर्गे के टुकड़े देखें. इससे पहले भी गांव में कई बार असामाजिक तत्व द्वारा मंदिर के अंदर तोड़फोड़ की गई है. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:UK Lok Sabha Election : देवभूमि उत्तराखंड का वोट राम मंदिर के विरोधियों को नहीं जाना चाहिए- स्मृति ईरानी

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है. इसमें कार सवार तीन महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा नज़र आ रहा है. आशंका जाहिर की जा रही है कि इन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस कार के नंबर के आधार पर इन लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पांचों लोग गांव के बाहर के बताए जा रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो साझा कर पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news