Monday, July 7, 2025

Sunita Kejriwal: जेल से भेजा सीएम केजरीवाल ने संदेश- कोई भी जेल मुझे अंदर नहीं रख सकता, मैं बाहर आऊंगा और अपने वादे पूरे करूंगा

- Advertisement -

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल Sunita Kejriwal ने वीडियो बयान जारी कर कहा है कि जेल से केजरीवाल ने संदेश भेजा है. सुनीता केजरीवाल ने बयान पढ़ते हुए कहा, ”मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है. मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है. इस पृथ्वी पर मेरा जन्म ही संघर्ष के लिए हुआ है. आज तक बहुत संघर्ष किए. आगे और संघर्ष लिखे हैं. इसलिए ये गिरफ्तारी हमें अचंभित नहीं करती है. आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है.”

बीजेपी के लोगों से नफरत मत कीजिए-अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को आप कार्यकर्ताओं और दिल्ली के लोगों के लिए जेल में बंद अपने पति का संदेश पढ़ा. केजरीवाल की पत्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का हवाले से कहा कि कोई भी जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती और मैं बाहर आऊंगी और अपने वादे पूरे करूंगा.
उन्होंने दिल्ली के सीएम के हवाले से कहा, “मैं आम आदमी पार्टी (आप) के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि मेरे जेल जाने से समाज कल्याण और जन कल्याण का काम नहीं रुकना चाहिए. इससे बीजेपी के लोगों से नफरत मत कीजिए. वे हमारे भाई-बहन हैं.” मैं जल्द ही वापस आऊंगा,” इसके साथ ही सुनीता केजरीवाल ने कहा, ”बीजेपी वाले से नफरत नहीं करना वह भी अपने भाई-बहन हैं.”

मैं देश की सेवा करता रहूँगा. मेरा पूरा जीवन देश के लिए समर्पित है-केजरीवाल

सुनीता केजरीवाल ने अपने पति के हवाले से कहा “मेरे प्यारे देशवासियो, मुझे गिरफ़्तार कर लिया गया है. चाहे मैं जेल के अंदर रहूँ या न रहूँ, मैं देश की सेवा करता रहूँगा. मेरा पूरा जीवन देश के लिए समर्पित है. मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और मैं यह जानता हूँ.” जारी रहेगा. इसलिए, इस गिरफ्तारी ने मुझे आश्चर्यचकित नहीं किया है”,

दिल्ली की महिलाओं के लिए केजरीवाल का संदेश

उन्होंने कहा, ”भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं. हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा… दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं. क्या पता ₹1000 मिलेंगे भी या नहीं. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करें.’ ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके. मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा”

28 मार्च तक ईडी के हिरासत में हैं केजरीवाल

आपको बता दें , दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार रात अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया है.
इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. . लेकिन जेल जाने के बाद भी अरविंद केजरिवाल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया. अब बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह जेल से सरकार चलाएंगे.

ये भी पढ़ें-  Bihar Board Inter Result 2024: 1:30 बजे आ सकता है बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं का नतीजा, जानिए कहा देख सकते है रिज़ल्ट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news