Tuesday, January 13, 2026

Rohini Acharya’s reply to Samrat Chaudhary: लालू जी की बेटी हूँ, ओछी सोच व् ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच दूंगी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को लेकर दिए बयान कि, “लालू जी ने अपनी बेटी को किडनी के बदले टिकट बेचा है.” पर रोहिणी आचार्या ने एक्स पर पोस्ट डाल जवाब दिया है. रोहिणी ने कहा कि, जनता जनार्दन की अदालत में दूँगी जवाब .. सही – गलत का फैसला जनता करेगी

रोहिणी आचार्य ने दिया सम्राट चौधरी को जवाब

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट डाल बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरीको जवाब दिया है. रोहिणी ने लिखा, “लालू जी की बेटी हूँ , ओछी सोच व् ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच , जनता जनार्दन की अदालत में दूँगी .. सही – गलत का फैसला जनता करेगी.”

अपने पापा को अपनी एक किडनी देना तो उनके प्रति मेरा कर्तव्य था

इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने एक और पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “अपने पापा को अपनी एक किडनी देना तो उनके प्रति मेरा कर्तव्य और प्यार है अपने परिवार और अपनी जन्मभूमि बिहार के लिए तो रोहिणी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है.”

Samrat Chaudhary ने रोहिणी आचार्य को टिकट देने पर क्या कहा

सम्राट चौधरी ने कहा की लालू प्रसाद यादव टिकट बेचते हैं अब अपनी सगी बेटी को भी किडनी लेकर टिकट दे दिया इसके पहले उन्होनें कहा टिकट दिया था? यह दुर्भाग्य की बात है. लालू प्रसाद यादव को पैसा कही से चाहिए. पहले पैसा पर टिकट बेचते थे विधायक खरीदते थे. अब किडनी लेकर टिकट दे रहे है यह अपराध है.

रोहिणी आचार्य के सारण से चुनाव लड़ने की है चर्चा

असल में लालू यादव को किड़नी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य के सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है इसी को लेकर पत्रकारों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से सवाल पूछा था. लेकिन शायद किसी को इस बात की उम्मीद नहीं होगी कि सम्राट चौधरी ऐसा शर्मनाक कुछ बोल जाएंगे

ये भी पढ़ें-Supaul Bridge Girder Collapse: इलाज, मुआवज़े के लिए दिए निर्देश, जांच के बाद दोषियों…

Latest news

Related news