Sunday, January 25, 2026

Supaul Bridge Girder Collapse: इलाज, मुआवज़े के लिए दिए निर्देश, जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई-विजय सिन्हा

सुपौल, मधुबनी के भेजा-बकौर के बीच कोशी नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, आज मुझे सूचना मिली है, जिसमें एक मजदूर की मृत्यु और कुछ अन्य कार्य मजदूर के घायल होने की सूचना मिली है. यह घटना बहुत दुखद और मन को पीड़ा देने वाली है. प्रशासन को घायलों की अविलंब मदद करने और समुचित मुआवजा देने का निर्देश दे दिया गया है.

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई-विजय सिन्हा

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, निर्माणाधीन पुल गिरने की जांच कराई जाएगी और दोषी पदाधिकारी अभियंता और कार्यरत कंपनी के विरुद्ध नियम अनुसार जांच की कार्रवाई की जाएगी डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोक निधि की लूट की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. यदि जांच में यह बात सामने आएगी तो जिम्मेदार कार्मिकों और कंपनी पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से हम लगातार NHAI के अधिकारियों से संपर्क में हैं और सारी आवश्यक जानकारी ले रहे हैं.

कब और कैसे हुआ हादसा

Supaul Bridge Girder Collapse सुपौल में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां कोसी नदी पर भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास बन रहे पुल का एक स्लैब अचानक गिर गया . इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई है और स्थानीय लोगों के मुताबिक कई मजदूर इसके मलबे के नीचे दबे हुए हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक 9 लोगों को स्थानीय लोगों ने यहां से निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना का वीडियो सामने आया है जो स्थानीय लोगों ने भेजा है. जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 7 बजे हुई है. सुबह के सात बजे के करीब अचानक पुल के पिलर नंबर 50, 51 और 52 का गार्डर भरभरा कर नीचे गिर गया.

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal Arrested: आप बोली-अघोषित आपातकाल, प्रदर्शन के दौरान आतिशी समेत कई नेता गिरफ्तार

Latest news

Related news