Sunday, February 23, 2025

बदायूं हत्याकांड का आरोपी जावेद गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 25,000 रुपये का इनाम

Badaun murder: बदायूं कांड का दूसरा आरोपी जावेद बृहस्पतिवार सुबह बरेली में सरेंडर हो गया. उसका एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें जावेद कहता है कि वह बेगुनाह है. जिस समय दोनों बच्चों की हत्या हुई थी. उस दौरान वह अपने घर पर था. उसे सूचना मिली थी कि साजिद का कहीं शहर में विवाद हो गया है. जब वह अपने गांव से बदायूं आया तो भीड़ देखकर घबरा गया और सीधे दिल्ली भाग गया. रास्ते में कई लोगों की कॉल आई. लोगों ने उसे बताया कि उसके भाई ने कांड कर दिया है. इससे वह दिल्ली से बरेली सरेंडर होने चला आया. उसे भीड़ ने पकड़कर बारादरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. बदायूं पुलिस उसे पकड़कर ले गई.

बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद ने पुलिस कार्रवाई के दवाब में बरेली के बारादरी थाने के सेटेलाइट चौकी पर आत्मसमपर्ण किया है. आरोपी ने अपना एक वीडियो भी वायरल किया है. पुलिस उसे बदायूं लाकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. जावेद ने कहा कि उसके पास कई लोगों की रिकॉर्डिंग है, जिन्होंने उसे बताया कि तेरे भाई ने यह कांड कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Congress account Freeze: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में हस्तक्षेप करे सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग- राहुल गांधी

बता दें कि मृतकों बच्चों के पिता की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में जावेद को भी नामजद किया गया है। आरोप है कि घटना के वक्त मुख्य आरोपी साजिद के साथ जावेद भी आया था. आरोपी जावेद की लगातार पुलिस तलाश कर रही थी. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगीं थीं. बदायूं के एसएसपी ने जावेद की गिरफ्तारी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्याकांड की वजह का खुलासा हो सकेगा. 

बदायूं में मंगलवार की शाम को मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर स्थित बाबा कॉलोनी में एक ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. ठेकेदार के मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news