दिल्ली, (अभिषेक जा, ब्यूरो चीफ, पटना) बुधवार को बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेरा, और बिहार CLP नेता शकील खान की उपस्थिति में ‘जन अधिकार पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी ‘जन अधिकार पार्टी’ का भी कांग्रेस में विलय कर लिया. हलांकि इस मौके पर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा था.
आज बिहार कांग्रेस के प्रभारी @MohanPrakashINC जी, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन @Pawankhera जी और बिहार CLP नेता @ShakeelkhanINC जी की उपस्थिति में @jap4bihar के राष्ट्रीय अध्यक्ष @pappuyadavjapl जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने अपनी ‘जन अधिकार पार्टी’ का भी… pic.twitter.com/NgsZHzX4Iz
— Congress (@INCIndia) March 20, 2024
कांग्रेस की सीमांचल को साधने की कोशिश
पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने के दौरान बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की मौजूदगी नहीं रहना अपने आप में बड़ा सवाल खड़े कर रहा था. हालांकि इस बारे में कोई अधिकारिक कारण नहीं बताया गया. इस विलय के जरिए ये माना जा रहा है कि कांग्रेस व महागठबंधन सीमांचल को साधने की कोशिश करेंगे.
पूर्णिया से लड़ सकते है चुनाव
ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस पप्पू यादव को पूर्णिया से टिकट दे सकती है. दिल्ली जाने से पहले जब पप्पू यादव से जब ये पूछा गया कि वो किस सीट पर चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि हम पूर्णिया में एक-एक व्यक्ति से मिले है और पूर्णिया ही मेरी सब कुछ है.
मंगलवार को लालू यादव से मिले थे पप्पू यादव
पप्पू यादव बीती रात लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिलने के पटना में राबड़ी देवी के आवास भी गए थे. इस पर उन्होंने कहा कि हम लालू यादव के परिवार है तो परिवार से मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. तेजस्वी यादव ने जिस तरह 17 महीने में जो काम किया है वह अभूतपूर्व है .हम लोग इसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे.