नई दिल्ली : LokSabha Election 2024 लोक सभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखो का ऐलान कर दिया है. चुनाव के लिए जेट की स्पीड से चलने वाली बीजेपी ने हालांकि अब तक ढाई सौ अधिक सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया .लेकिन देश के सबसे बड़े और सबसे हाइ प्रोफाइल सीटों वाले उत्तर प्रदेश की कई सीटों को लेकर स्थिति साफ नहीं है. लोगों की निगाहें उत्तर प्रदेश की कई हाई प्रोफाइल सीटों पर टिकी है.
Lok Sabha Election 2024 इस बार रायबरेली से कौन ?
यूपी की हाई प्रोफाइल सीट में एक नाम है रायबरेली . ये सीट कांग्रेस की परंपरागत सीटों मे से एक मानी जाती है. यहां से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती आई हैं और 2024 में राज्यसभा की सदस्यता लेने तक रायबरेली से ही लोकसभा सासंद थी, लेकिन इस बार सोनिया गांधी ने खुद राजस्थान का रुख अखितायर कर लिया और अब राज्सथान से राज्यसभा में सांसद हैं. ऐसे मे कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस यहां से प्रियंका गांधी को चुनाव में उतार सकती है. यही कारण है कि बीजेपी भी यहां से किसी हैवीवेट को उतारने की तैयारी में है.खबर है कि बीजेपी में रायबरेली के लिए नुपुर शर्मा के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. बीजेपी जल्द ही इस हाइप्रोफाइल सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. आपको बता दें कि नूपूर शर्मा पर पैगंंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने के मामले में काफी बवाल हुआ था. उसे जान से मारने और इनाम तक की घोषणा कर दी गई थी. वहीं इस बयान से हुई किरकिरी के बाद बीजेपी ने नूपूर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था.अब कहा जा रहा है क यूपी के रायबेरली से चुनाव लड़ाकर बीजेपी नूपूर शर्मा की शानदार वापसी की तैयारी कर रही है.
बृजभूषण सिंह के टिकट पर लटकी तलवार
उत्तर प्रदेश के गोंडा का कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र भी इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं. तमाम लोगों की नजरें इस सीट पर लगी है क्योकि कि यहां से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम पहली औऱ दूसरी दोनों लिस्ट में नहीं है. पिछले कुछ दिनों में महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से जूझ रहे बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बीजेपी फिलाहल उहापोह की स्थिति में दिखाई दे रही है. एक धड़े का मानना है कि पार्टी को यहां से उम्मीदवार बदलना चाहिये. हलांकि नये उम्मीदवार के रुप में बृजभूषण सिंह के ही परिवार से उनकी पत्नी केतकी सिंह या बेटा प्रतीक सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं.
दिग्गजों की अटकी सांसे,नये उम्मीदवार की खुल सकती है किस्मत
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों और दूसरी लिस्ट में 72 नामों की घोषणा की इसमें से 51 यूपी के ही सीट थे, लेकिन अब तक की लिस्ट से कई दिग्गजों के नाम गायब हैं. इसमें बृजभूषण शरण सिंह के साथ साथ वरुण गांधी, मेनका गांधी के भी नाम भी शामिल हैं. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि बीजेपी इन सीटों से नये उम्मीदवार को उतार सकती है.
मेरठ से कुमार विश्वास हो सकते हैं उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश में बीजपी सूत्रों की माने तो पार्टी मेरठ से वर्तमान सांसद राजेद्र अग्रवाल की जगह कुमार विश्वास को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं. हिंदी जगत के जाने माने कवि और स्टेज प्रोग्रामर कुमार विश्वास को लेकर खबरें ये है कि उत्तर प्रदेश कोर कमिटी की बैठक में कुमार विश्वास के नाम पर चर्चा हुई है और ज्यादा संभावना इस बात की है कि उनके नाम पर सीइसी की मुहर लग जाये.
ये भी पढ़े :- Lok Sabha election 2024: जेडीयू को लगा झटका, दरभंगा से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने छोड़ी पार्टी
वरुण गांधी और मनेका गांधी पर भी सस्पेंस
बीजपी की दोनों लिस्ट में गांधी परिवार के सदस्य मेनक गांधी और वरुण गांधी दोनों के नाम अब तक नहीं आये हैं. चर्चा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी मे आये राहुल गांधी के करीबी और वर्तमान योगी कैबिनेट में मंत्री जितिन प्रसाद या संजय गंगवार को बीजेपी पीलीभीत से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. संजय गंगवार पीलीभीत विधानसभा से विधायक हैं .बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी जातिगत समीकरणों को खास तौर पर ध्यान में रखकर ही सीटों का बंटवारा कर रही है.