Muzaffarpur: बिहार में इन दिनों डॉक्टरों की जबर्दस्त लापरवाही के मामले समाने आ रहे है. एक दिन पहले मुंगेर के अस्पताल में हाइड्रोसिल का आपरेशन कराने पहुंचे शख्स की नसबंदी की खबर आई थी, वहीं अब खबर आई है कि मुजफ्फरपुर में हार्निया की सर्जरी कराने गये शख्स की डॉक्टरों ने नसबंदी की सर्जरी कर दी है.
Muzaffarpur में डॉक्टर की लापरवाही
पूरा मामला औराई प्रखंड का बताया जा रहा है. सीतामढ़ी के महीसौठा थाना क्षेत्र के बोखरा गांव निवासी पच्चू सहनी ने तीन महीना पहले औराई के साक्षी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन कराया था. ऑपरेशन के बाद जब उनकी समस्या कम होने के बजाय और बढ़ गई तो उन्होंने जांच कराई. जांच में जो बात सामने आई उससे हर कोई हैरान रह गया.
यह भी पढ़ें – Munger: डॉक्टर ने किया हाइड्रोसील की जगह नसबंदी का ऑपरेशन, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
जांच रिपोर्ट में सामने आया कि डॉक्टर ने हर्निया के सर्जरी की जगह व्यक्ति की नसबंदी कर दी है. मामला संज्ञान में आने के बाद पूरा स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. जल्द ही फर्जी अस्पतालों और फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.