Thursday, January 29, 2026

Lok Sabha Election 2024 Date: शनिवार 3 बजे चुनाव आयोग करेगा चुनावों की तारीखों की घोषणा

चुनाव आयोग (ईसी) शनिवार दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2024 लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान करेगा. शुक्रवार को ईसीआई के प्रवक्ता के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी गई. चुनाव आयोग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “#आमचुनाव2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.”

16 जून को समाप्त होने वाला है 17वीं लोकसभा का कार्यकाल

आपको बता दें 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है. जबकि आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधान सभाओं का कार्यकाल क्रमशः 11 जून, 2 जून, 24 जून और 2 जून को समाप्त होगा.

गुरुवार को हुई थी दो चुनाव आयुक्त की नियुक्ति

चुनाव आयोग की घोषणा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के कार्यभार संभालने और तीन सदस्यीय आयोग को पूरा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद आई है. राष्ट्रपति ने गुरुवार को इन दोनों की नियुक्ति की थी.

2019 में 10 मार्च को हुई थी चुनावों की घोषणा

पिछली बार, चुनाव आयोग ने 10 मार्च, 2019 को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान और 23 मई को वोटों की गिनती शामिल थी. इस बार भी चुनावों के सात चरणों में होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Expansion : आज शाम होगा शपथ ग्रहण, मांझी और पशुपति पारस गुट के 1-1 मंत्री, जेडीयू के 9 और बीजेपी के 3 मंत्री ले सकते है शपथ

Latest news

Related news