पटना : हाल ही में जेल यात्रा से वापस आये यूट्यूबर मनीष कश्यप Youtuber Manish Kashyap ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार को उन जैसे युवा की जरुरत है, जो बिहार को ठीक से जानता है. बिहार को बाहर के लोगों ने अब तक ठगा है, लेकिन अब बिहार के लोगों की बारी है, अगर बिहार के लोगों ने आशीर्वाद दिया तो लोकसभा में जाकर बिहार की बात करेंगे.
Youtuber Manish Kashyap को किसी पार्टी से अबतक नहीं मिला है न्योता
मनीष कश्यप ने कहा कि अब उन्हें चुनाव लड़ने से कोई रोक नहीं सकता है. वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और किसी भी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. मतलब उन्हें जहां से भी टिकट मिल जाये, उनके साथ चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर जायेंगे. उन्हें चुनाव लड़ने के लिए किसी तैयारी की जररुत नहीं है, बल्कि वो अपनी तरफ से पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्हें बस बिहार के लोगों के आशीर्वाद की जरुरत है.
बिहार की जनता मनीश कश्यप के जैसा चाहती है उम्मीदवार
मनीष कश्यप ने अपने दावे को मजबूत करते हुए कहा कि बिहार के लोग चाहते है कि हम चुनाव लड़ें. हमारे जैसे लोगों की बिहार को जरुरत है, आम लोगों ने जिनसे उम्मीदें लगाई थी, उन्होंने उम्मीदें तोड़ दी हैं. अब अगर मनीष कश्यप के जैसा कोई यूथ आयेगा तो बिहार का कुछ भला होगा. कश्यप ने कहा कि बिहार को पिछले 75 सालों से बस ठगा जा रहा है. हम बिहारी हैं और संघर्ष करना जानते हैं.दशरथ मांझी ने 20 सालों तक पहाड़ खोदा तब जाकर सड़क बना पाये .
‘पत्रकारों को चुनाव मैदान में उतरना चाहिये’
मनीष ने कहा कि बिहार में पत्रकारों को चुनाव मैदान में उतरना चाहिये, क्योंकि इनसे ज्य़ादा कोई नहीं जानता है कि क्या हाल है. ब्लाक से लेकर कचहरी, शिक्षा, अधिकारी औऱ कार्यालय .. कहां क्या क्या होता है पत्रकारों को सब पता रहता है . मनरेगा ,अस्पताल कुछ भी पत्रकारों के नजर से छुपा नहीं है.
रोजगार को लेकर तेजस्वी यादव हमला
लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही मनीष कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो तेजस्वी यादव से 4 गुणा अधिक नौकरी देने का दावा करते नजर आ रहे हैं.मनीष कश्यप से जब मीडिया ने पूछा कि तेजस्वी यादव चार लाख नौकरी देने की बात करते हैं तो इस पर मनीष कश्यप ने कहा कि 4 लाख नौकरी से क्या बिहारियों का पेट भर जायेगा. हम स्टांप पेपर पर लिख कर देते हैं कि हम तेजस्वी से 4 गुणा अधिक नौकरी देंगे. तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए मनीष कश्यप कहते है कि वो 20 लाख के स्टांप पर लिख कर दें, हम 40 लाख के स्टांप पर लिख कर देंगे कि हम 5 साल में 40 लाख रोजगार देंगे.
बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी
कयास लगाये जा रहे है कि मनीष कश्यप जिस सुर मे बात कर रहे हैं वो उन्हें बीजेपी के करीब ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. चर्चा है कि मनीष कश्यप बीजेपी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हलांकि अभी बीजेपी में इस नाम की कोई चर्चा नहीं है.यानी बिहार में मनीष कश्यप को बीजेपी टिकट दे सकती है, इसपर कोई चर्चा नहीं है.
मनीष का दावा जातीय समीकऱण तोड़ेंगे
मनीश कश्यप ने बिहार के जातीय समीकऱण को लेकर कहा कि उनके पास मजूदर समीकऱण है. अगर हम लोग (?) सत्ता में आते हैं, तो 40 लाख लोगों को रोजगार देन के लिए काम करेंगे . अगर जनता को मुझपर भरोसा है तो मुझे चुने,नही तो उन्ही नेताओं को चुनिये. मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार मे छात्रों से दलाल फोन कर कर के पैसे की मांग कर रहे हैं.शिक्षा जगत में धांधली और अन्य जगहों पर व्याप्त भ्रष्टाचार से निबटने के लिए इस बार मनीष कश्यप चुनाव लड़ेगा. जिनके पास जाति का वोट हैं, वो जाति से लड़ें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.