Sunday, December 22, 2024

Mamta Banarjee :पश्चिम बंगाल सीएम ममता बैनर्जी के सिर में लगी गंभीर चोट, पीएम मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी Mamta Banarjee को गुरुवार की शाम माथे में लगी चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. तृणमूल कांग्रेस ने इसके बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि वो गुरुवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटी थी  और कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर पहुंची थी . घर मे ही वो गिर गईं और उनके सिर में काफी चोट आई है. सिर से बहते खून को देख परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

सोशल मीडिया पर ममता बैनर्जी की तस्वीरें साझा की है जिसमें दिखाई दे रहा है कि उनके माथ के बीचोबीच टांके लगे हैं.

Mamta Banarjee के स्वस्थ होने की कामना करते हुए पीएम ने किया ट्वीट

ममता बैनर्जी की अस्वस्थता की खबर पर प्रधानमंत्री ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ममता बैनर्जी के स्वस्थ होने के लिए लिखा. पीएम मोदी ने उन्हें ममता दीदी संबोधित करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की .

ममता बैनर्जी के जल्द स्वस्थ होने के लिए उडीसा के सीएम नवीन पटनायक, बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार,  कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने भी सोशल मीडिया पर लिख कर उनके स्वस्थ होने की कामना की है. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला ने भी बंगाल सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. महबूबा मुफ्ति ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘‘गंभीर रूप से घायल ममता बनर्जी की तस्वीरें देखकर व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं।’’

उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं और मेरे पिता यह देखकर बहुत चिंतित हैं कि ममता दीदी को इतनी गंभीर चोट लगी है। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।’’

ये भी पढ़े :- EC Electoral Bond : चुनाव आयोग ने जारी किया इलेक्टोरल बॉंड के नाम पर चंदा देने वालों की लिस्ट , जानिये SBI के जरिये किसने किसको कितना चंदा…

भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बुआ को अस्पताल में करया भर्ती
टीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक  ममता बनर्जी को उनके भतीजे ने अस्पताल में भर्ती कराया.ममता बैनर्जी के भाई कार्तिक ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि वो घर के अंदर ही गिर गई . उनके माथे से खून निकल रहा था. टांके लगवाने पड़े.  ममता बैनर्जी के शुरु में सरकारी एसएसकेम अस्पताल मे भर्ती कराया गया . अब ममता बैनर्जी का तबियत बेहतर है औऱ वो प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर लौट आई हैं .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news