कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी Mamta Banarjee को गुरुवार की शाम माथे में लगी चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. तृणमूल कांग्रेस ने इसके बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि वो गुरुवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटी थी और कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर पहुंची थी . घर मे ही वो गिर गईं और उनके सिर में काफी चोट आई है. सिर से बहते खून को देख परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
#WATCH | West Bengal CM and TMC chairperson Mamata Banerjee shifted being brought out of SSKM Hospital, in Kolkata.
Party says that she sustained "a major injury" on her head. pic.twitter.com/vFfqnZXXd1
— ANI (@ANI) March 14, 2024
सोशल मीडिया पर ममता बैनर्जी की तस्वीरें साझा की है जिसमें दिखाई दे रहा है कि उनके माथ के बीचोबीच टांके लगे हैं.
TMC says that its chairperson and West Bengal CM Mamata Banerjee sustained "a major injury"
(Pic: AITC/X) pic.twitter.com/60vwdDLsqh
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Mamta Banarjee के स्वस्थ होने की कामना करते हुए पीएम ने किया ट्वीट
ममता बैनर्जी की अस्वस्थता की खबर पर प्रधानमंत्री ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ममता बैनर्जी के स्वस्थ होने के लिए लिखा. पीएम मोदी ने उन्हें ममता दीदी संबोधित करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की .
I pray for a quick recovery and the best health for Mamata Didi. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2024
ममता बैनर्जी के जल्द स्वस्थ होने के लिए उडीसा के सीएम नवीन पटनायक, बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने भी सोशल मीडिया पर लिख कर उनके स्वस्थ होने की कामना की है. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला ने भी बंगाल सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. महबूबा मुफ्ति ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘‘गंभीर रूप से घायल ममता बनर्जी की तस्वीरें देखकर व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं।’’
Distressed to see pictures of an injured Mamata Banerjee after sustaining serious injuries today. Prayers for her swift recovery. https://t.co/McK90RXiac
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 14, 2024
उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं और मेरे पिता यह देखकर बहुत चिंतित हैं कि ममता दीदी को इतनी गंभीर चोट लगी है। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।’’
My father & I are very concerned to see Mamta didi has suffered this serious injury. We send her our best wishes & pray for her swift & complete recovery. https://t.co/EUVYucOPnw
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 14, 2024
भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बुआ को अस्पताल में करया भर्ती
टीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी को उनके भतीजे ने अस्पताल में भर्ती कराया.ममता बैनर्जी के भाई कार्तिक ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि वो घर के अंदर ही गिर गई . उनके माथे से खून निकल रहा था. टांके लगवाने पड़े. ममता बैनर्जी के शुरु में सरकारी एसएसकेम अस्पताल मे भर्ती कराया गया . अब ममता बैनर्जी का तबियत बेहतर है औऱ वो प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर लौट आई हैं .