चंदौली : जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने मिठाइयों की मानकों की जांच के लिए पीडीडीयू नगर की मिठाई की विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर सैम्पल इकट्ठा किये. इस कार्यवाही से पीडीडीयू नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.
नवरात्र का पर्व चल रहा है और नवरात्र के साथ ही त्योहारों का सीजन आ जाता है. इस दौरान लोग मिठाइयों से ही एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और खुशियां मनाते हैं. त्योहारों के सीजन में मिठाई की मांग ज्यादा हो जाती है और दुकानदार ज्यादा कमाई के लालच में मिलावट करने से भी नहीं चूकते हैं. जो आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है.मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा बैठक में कहा था कि मिलावटखोरों से कठोरता से निपटें. इसके बाद शनिवार को एसडीएम पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय नगर अविनाश कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग (FSSDA)की टीम को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के छोटे बड़े लगभग आधा दर्जन मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किये. एसडीएम की छापेमारी से नगर के तमाम दुकानों में हड़कंप मच गया. वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर त्योहारी सीजन को देखते हुए मिठाइयों की दुकान पर सैंपल भरा जा रहा है. जांच में अगर कोई कमी पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सम्बंधित मिठाई की दुकान को सीज़ कर दिया जाएगा.