Sunday, September 8, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर उनका आदरपूर्वक स्मरण करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

शास्त्री जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई. शास्त्री जी ने देश को यशस्वी नेतृत्व भी प्रदान किया. इसलिए देश उनका पुनः-पुनः स्मरण करता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे. गाँधी जी के स्वदेशी व स्वावलम्बन के विचारों के वे वास्तविक नेता थे. उनके यशस्वी नेतृत्व में देश खाद्यान्न संकट से उबरा और वर्ष 1965 के युद्ध में भारत ने अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा मनवाया. उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के लिए कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news