CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने अपने सरकारी आवास पर आज उच्च स्तरीय बैठक की हैं. जिसमें जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ‘हर घर नल-हर घर जल’ के संकल्प के साथ प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का महाभियान चल रहा है. जल जीवन मिशन के प्रारम्भ से पहले मात्र 5.16 लाख परिवारों को ही नल से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता थी. प्रदेश सरकार के लगातार प्रयास से आज 2 करोड़ 12 लाख से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का सपना पूरा हुआ है. बाकी के बचे घरों को भी पाइप्ड पेयजल की सुविधा समयबद्धता के साथ चरणबद्ध रूप से उपलब्ध करायी जाएगी.

CM योगी ने कहा कि हर घर नल के माध्यम से जल पहुंचाने की यह योजना ईज ऑफ लिविंग के संकल्प को पूरा होने का सबसे बड़ा उदाहरण है. यह बड़े बदलाव का परिचायक है. यह मोदी जी की गारन्टी है और मोदी जी की गारन्टी यानी गारन्टी के पूरा होने की गारन्टी. पहले बुन्देलखण्ड और विन्ध्य क्षेत्र में शुद्ध पेयजल एक सपना था. आज यह सपना साकार हो रहा है. यह दोनों ही क्षेत्र शीर्ष प्राथमिकता में है. अतिशीघ्र विंध्य और बुन्देलखण्ड क्षेत्र के हर घर में नल से जल की सुविधा उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें – CM Yogi Adityanath ने किया सफाईकर्मियों का सम्मान, बोले- स्वच्छता की आत्मा सफाईकर्मियों में निहित है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जल जीवन मिशन से 100 प्रतिशत संतृप्त गांवों में हर एक घर का पारदर्शिता के साथ सत्यापन होना चाहिए. हमारे लिए प्रत्येक उपभोक्ता की संतुष्टि आवश्यक है. हमें स्थलीय निरीक्षण की व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना होगा. हर गांव में प्रशिक्षित प्लम्बर की तैनाती की जाए. गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो रहा है. ऐसे में विन्ध्य और बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वैकल्पिक प्रबन्ध कर लिए जाएं. वर्षा कम होने के कारण जलाशयों में अपेक्षा से कम पानी है. हमें समय रहते इसके लिए व्यवस्था कर लेनी चाहिए. गर्मी में किसी भी परिवार को एक भी दिन पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए.
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पेयजल परियोजना के कारण जगह-जगह रोड की खुदाई हुई है. काम करने वाली संस्था की ही यह जिम्मेदारी है कि कार्य पूरा होने के साथ ही सड़क की मरम्मत हो जाए.