लखनऊ : लोकसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी Amethi संसदीय क्षेत्र के अंदर पड़ने वाले 7 रेलवे स्टेशन्स के नाम बदल दिये गये है. जिन रेलवे स्टेशन्स के नाम बदले गये हैं उनके नाम देवी देवताओं या गुरुओं के नाम पर रखे गये हैं.
Amethi में जिन स्टेशन्स के नाम बदले गये हैं वो हैं—-
कासिमपुर हाल्ट को जायस सिटी रेलवे स्टेशन बनाया गया .
जायस रेलवे स्टेशन को गुरु गोरखनाथ धाम स्टेशन बनाया गया.
बनी रेलवे स्टेशन को स्वामी परमहंस स्टेशन का नाम मिला.
मिस्त्रोली रेलवे स्टेशन मां कालिकन धाम स्टेशन बना.
निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी का नाम मिला.
अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी के नामपर अहोरवा भवानी धाम रखा गया .
वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तानी नाम मिला
फुरसतगंज रेलवे स्टेशन को तपेश्वरनाथ धाम किया गया.
जानकारी के मुताबिक अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैश्नव के पास इन रेलवे स्टेशन्स के नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा था. जिस रेल मंत्रालय ने अक्षरश: मान लिया है. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में मंडुआडीह, मुगलसराय, इलाहाबाद, फैजाबाद और प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन्स के नाम बदले जा चुके हैं.
स्मृति इरानी ने हवाई अड्डे का नाम बदलने का भी रखा प्रस्ताव
अमेठी के फुरसतगंज मे हाल ही में बने हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए भी अमेठी सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया को चिट्ठी लिखी है. इस चुृिट्ठी में हवाई अड्डे का नाम गुरुगोरखनाथ या राणा बेनी माधव सिंह के नाम पर करने का अनुरोध किया है.
इस बार अमेठी मे किसके किसके बीच मुकाबला ?
अमेठी में एक बार फिर से सांसद समृति इरानी की सक्रियता बढ़ी है. इरानी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे कर रही है . माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी स्मृति इरानी को ही यहां से उम्मीदवार बनायेगी. अब देखना ये होगा कि इस बार यहां से स्मृति इरानी से मुकाबले के लिए कांग्रेस से कौन आता है .चर्चा है कि यहां से अक बार फिर से राहुल गांधी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. अमेठी को कांग्रेस की पंरपरागत सीट माना जाता है.