Ashwini Kumar Choubey: लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. इसको देखते हुए सभी दलों की ओर से अपने उम्मीदवारों को उतारने का काम भी शुरू हो चुका है. सत्ताधारी बीजेपी अपने 195 उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर चुकी है और कहा जा रहा है कि पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट भी जल्दी जारी कर सकती है.
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा और प्रत्याशियों का नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बिहार में चुनाव लड़ने को लेकर कई प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. इसी कड़ी के तहत बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे भी बक्सर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि बक्सर से चुनाव लड़ने को लेकर कोई असमंजस नहीं है. राम जी और केदारनाथ की कृपा रही तो मैं बक्सर का सेवक हूं और सेवक रहूंगा. इसकी चिंता कोई ना करें.
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर Ashwini Kumar Choubey ने जाहिर की ख़ुशी
केंद्रीय मंत्री के इस बयान से पार्टी की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे को देख पार्टी के और सांसद भी अपनी सीटों पर दावेदारी पेश कर सकते हैं. जिससे NDA गठबंधन के लिए उम्मीदवारों को मनाना मुश्किल हो सकता है.