सोमवार को CAA कानून की अधिसूचना जारी होते के बाद से ही पक्ष विपक्ष के नेताओं ने बयान बाजी शुरू कर दी है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने जहां खुलकर सीएए का विरोध किया और इसे हक़ छीनने वाला कानून बताया और साथ ही एलान किया की वो बंगाल में ये कानून लागू नहीं होने देंगी. ममता बैनर्जी के इस ऐलान के बाद बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे और बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने ममता बैनर्जी पर ही निशाना साधा.
लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल की सरकार गिरेगी- प्रेम कुमार
बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने CAA कानून लागू होने को लेकर कहा कि सीएए लागू होने से भारत के उन सभी हिंदुओ को लाभ मिलेगा जिन्हें भारत की नागरिकता मिलेगी. जो दूसरे देश से आकर अपने ही देश में रहते थे. उनको अधिकार मिलेगा.
इसी तरह बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने तो सीएए का विरोध करने पर ममता सरकार को ही आड़े हाथों ले लिया. उन्होंने भविष्यवाणी की कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा, जिस तरह से देश का कानून CAA लागू हुआ है. इस तरह बंगाल में भी लागू होगा. लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल की सरकार गिरेगी और भाजपा वहां CAA लागू करेगा.
दीदी की हिटलर शाही अब नहीं चलेगी- अश्वनी कुमार चौबे
वही केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने भी ममता बैनर्जी को निसाने पर लेते हुए कहा कि, दीदी कौन होती है कानून को लागू करने से रोकने वाली. यह देश का एक कानून पूरे भारत में लागू होगा और देश की 140 करोड़ जनता पर लागू होगा. दीदी की हिटलर शाही अब नहीं चलेगी. वह हिंदू विरोधी कार्य कर रही है. उनको इसका जवाब मिलेगा.