Saturday, July 5, 2025

Citizenship Amendment Act: मुस्लिम लीग ने सीएए के खिलाफ दायर की याचिका, सुप्रीम कोर्ट से की कानून पर रोक लगाने की मांग

- Advertisement -

सोमवार को नए नागरिकता संशोधन अधिनियम Citizenship Amendment Act (सीएए) नियम 2024 पर रोक लगाने की मांग करते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

मुस्लिम लीग ने अपनी याचिका में क्या मांग की

याचिका में नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के विवादित प्रावधानों पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि अधिनियम और नियमों के परिणामस्वरूप मूल्यवान अधिकार सृजित होंगे और केवल कुछ धर्मों से संबंधित व्यक्तियों को नागरिकता प्रदान की जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान रिट याचिका के लंबित रहने के दौरान “असफल स्थिति” उत्पन्न होगी.

शशी थरुर ने किया मुस्लिम लीग की याचिका का समर्थन

वहीं तिरुवनंतपुरम में CAA लागू होने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ”…मैं इसे नैतिक और संवैधानिक रूप से गलत मानता हूं… मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करता हूं और मैं यह कहता हूं कि अगर INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो हम बिना किसी संदेह के कानून के इस प्रावधान को वापस ले लेंगे. यह हमारे घोषणापत्र में होगा. हम नागरिकता और राष्ट्र के भविष्य में धर्म को शामिल करने का समर्थन नहीं करेंगे…”

सोमवार को केंद्र ने नागरिकता संशोधन नियमों को अधिसूचित किया था

आपको बता दें गृह मंत्रालय ने सोमवार को नागरिकता संशोधन नियमों को अधिसूचित किया था. ये नियम अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न का सामना करने वाले अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करेंगे. यह नियम हिंदू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदायों से संबंधित पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के नागरिकों को नागरिकता देने में सक्षम बनाता है, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले (या) भारत में चले गए थे.

ये भी पढ़ें-CAA पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान-ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लाया जा रहा है कानून, सम्राट चौधरी ने दिया जवाब

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news