Tuesday, January 13, 2026

Samrat Choudhary का RJD सुप्रीमो को करारा जवाब,लालू यादव को कहा 24 घंटे में आया जवाब

Samrat Choudhary: बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों अपराधियों और माफियाओं को बड़ी चेतावनी देते हुए  कहा था कि डबल इंजन की सरकार माफियाओं को छोड़ेगी नहीं, अपराधियों और माफिया को उल्टा लटका कर सीधा किया जाएगा. जिसके बाद शाह के इस बयान पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि शाह तो पटना आए थे तो खुद ही लिफ्ट में फंस गए थे. अब लालू के इस बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जुबानी पलटवार किया है. सम्राट ने कहा है कि अमित शाह ने जो कहा उसका रिजल्ट भी तुरंत ही सामने आ गया था.

Samrat Choudhary ने कहा नहीं बचेगा कोई माफिया

आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिन के दौरे पर पटना पहुंचे थे. जहां एक जनसभा को गृह मंत्री ने संबोधित किया था . जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के अपराधियों और जमीन माफियाओं को बड़ी चेतावनी दी. साथ ही, कांग्रेस और राजद पर जमकर बरसे थे.

वहीं, अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अपराधियों और माफिया को उल्टा लटकाने वाले बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. पक्ष और विपक्ष के बीच इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. सोमवार को जब लालू प्रसाद से अमित शाह के बयान के बारे में पूछा गया था उनका कहना था कि वे क्या उल्टा लटकाएंगे, वो तो खुद लिफ्ट में फंस गए थे.

लालू के इस बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि लालू प्रसाद क्या-क्या बोलते रहते हैं लेकिन बिहार की जनता उनके बयान को लेकर गंभीर नहीं होती है. 15 साल तक सत्ता चलाने के बाद लालू प्रसाद ने कभी गंभीर बात नहीं की. अमित शाह ने साफ तौर पर अपराधी और माफिया को संदेश दिया है और उनको चौबीस घंटे में रिजल्ट मिल भी गया है.

आपको बता दें कि, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का इशारा बालू कारोबारी सुभाष यादव पर था. सुभाष यादव लालू के करीबियों में से एक है. जिन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शनिवार 9 मार्च की रात गिरफ्तार कर लिया था. लालू के करीबी की गिरफ्तारी उस वक्त हुई  जब अमित शाह के बिहार दौरे से वापस जाने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे.

यह भी पढ़ें – Samrat Choudhary : अपने बूते सरकार बनाउंगा तभी खुलेगी पगड़ी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का चौंकाने वाला ऐलान 

वहीं, चिराग की नाराजगी के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी की बात नहीं है, सब लोगों से बात चल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गठबंधन के सभी साथियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. सभी से बातचीत होने के बाद सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया जाएगा. दिल्ली में होने वाली बीजेपी की बैठक पर उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की अंदरुनी बैठक है. पार्टी के अंदर हमें जो सीटें तय करनी है और कैसे चुनाव लड़ना है, इन सारी चीजों पर चर्चा होगी.

चिराग पासवान के यह कहने पर कि उनका बिहार की जनता के साथ गठबंधन है, इसपर उन्होंने कहा कि जनता से ही सबका गठबंधन है. नरेंद्र मोदी भी जनता के लिए ही बने हैं. चिराग पासवान भी एक राजनीतिक पार्टी के नेता हैं तो स्वभाविक है कि वे जनता से जुड़े हुए हैं. वहीं चिराग को लेकर तेजस्वी के बयान पर सम्राट ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कहते हैं यह तो वे ही जानें तेजस्वी यादव पहले यह तो पता कर लें कि उनके साथ गठबंधन में रहना कौन चाहता है.

Latest news

Related news