नए अंतरिम एमएफएन बेंटमवेट चैंपियन बने चुंगरेंग कोरेन Chungreng Koren ने, जीत के बाद रिंग से ही मणिपुर की अशांति की ओर प्रधानंमत्री मोदी का ध्यान आकर्षित किया. मिक्सड मार्शल आर्टिस्ट चुंगरेंग कोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने का आग्रह किया.
पीएम से क्यों किया मणिपुर आने का आग्रह
मणिपुर के मिक्सड मार्शल आर्टिस्ट चुंगरेंग कोरेन ने मैट्रिक्स फाइट नाइट के नए अंतरिम बैंटमवेट चैंपियन (एमएफएन) जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री से एक भावुक अपील की. कोरेन ने अपनी बेल्ट अपने गृह राज्य मणिपुर को समर्पित करते हुए पीएम मोदीं से मणिपुर आने और शांति बहाल कराने की अपील की. आपको बता दें, पिछले साल मई से मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा जारी है. इसी को लेकर कोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने का आग्रह किया और उन्हें मणिपुर आने की अपील की.
कोरेन ने जीत के बाद क्या कहा
नए अंतरिम एमएफएन बेंटमवेट चैंपियन बनने के बाद चुंगरेंग कोरेन ने कहा, “यह मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनम्र अनुरोध है. मणिपुर में हिंसा हो रही है. लगभग एक साल हो गया. लोग मर रहे हैं और कई लोग राहत शिविरों में हैं. राहत शिविरों में भोजन और पानी की कमी है. बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. भविष्य अस्पष्ट है. कृपया एक बार मणिपुर आएं और मणिपुर में शांति बहाल करें.”
नए अंतरिम एमएफएन बेंटमवेट चैंपियन बने चुंगरेंग कोरेन ने, जीत के बाद मणिपुर की अशांति की ओर प्रधानंमत्री मोदी का ध्यान आकर्षित किया. चुंगरेंग कोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने का आग्रह किया. #ManipurViolence Chungreng Koren #PMModi #Manipur pic.twitter.com/uwbKir9n23
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 11, 2024
चुंगरेंग कोरेन की अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग चुंगरेंग कोरेन की भावुक अपील को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Biahr MLC Election: विधानपरिषद की 11 सीट के लिए एनडीए औऱ राजद के 8 उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन..