मधुबनी (Madhubani): मधुबनी के अररिया संग्राम थाना में पदस्थापित दारोगा अमन सिंह इन दिनों बिहार के जिलों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. इनके बारे में बताया जाता है कि जो भी महिला या लड़की थाने में शिकायत करने या शिकायत दर्ज कराने आती हैं, ये उन लड़कियों या महिलाओं का नंबर लेकर उन्हें परेशान करता है.
इतना ही नहीं कुछ दिन पहले नेपाल में सिविल ड्रेस में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी के दौरान सरकारी पिस्टल के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे. इस कारनामे के बाद काफी कोशिश के बाद दरोगा अमन सिंह को मधुबनी पुलिस के द्वारा छुड़ाया गया. फिलहाल मधुबनी एसपी ले आदेश पर SDPO अशोक को इस मामले के जांच की जिम्मेदारी दी है.
अररिया में बहुत जल्द ऑनलाइन FIR की मिलेगी सुविधा
मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने बुधवार को झंझारपुर के एसडीपो के साथ अररिया संग्राम थाने के काम-काज को देखा. थाने के काम को देखने के दौरान एसपी सुशील कुमार ने मीडिया के द्वारा पूछा गया सवाल अमन सिंह की पिस्टल वाले कारनामे पर कहा कि प्राइवेट विजिट या काम के वक्त सरकारी पिस्टल को लेकर घूमना नहीं चाहिए. एसपी ने आगे कहा कि अररिया में जल्द ही ऑनलाइन FIR की सुविधा लोगो को दी जाएगी.
Madhubani SP ने दारोगा अमन सिंह को किया निलंबित
इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी एसडीपो अशोक कुमार को दी है. अब इस आरोप पर पुलिस कितनी जल्दी सारी जानकरी को प्राप्त करती है या किस तरीके से दारोगा पर पुलिस एक्शन लेती है. यह मामला पुलिस के एक अधिकारी से जुड़ा है इस कारण कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. इस मामले को लेकर अमन सिंह ने कहा कि पूरा मामल निराधार है, फिलहाल दरोगा के निजी यात्रा के दौरान सरकारी पिस्तौल लहराने के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया है.