Tuesday, January 13, 2026

Mahashivratri: जम्मु से लेकर आंध्र प्रदेश तक शिव मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़, अयोध्या में राम मंदिर में भी लगा श्रद्धालुओं का तांता

महाशिवरात्रि के मौके पर क्या आम क्या खास सभी शिव के दरबार में हाज़िर होने पहुंच जाते है. इस बार भी Mahashivratri पर रात से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ नज़र आने लगी. जम्मू-कश्मीर के रियासी से लेकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से लेकर अन्नमय्या तक मंदिरों में भक्ति में डूबे लोगों का सैलाब नज़र आया.

जम्मू-कश्मीर का शंभू मंदिर

जम्मू-कश्मीर के रियासी में महाशिवरात्रि के अवसर पर शंभू मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और भगवान भोले नाथ के दर्शन किए.

मध्य प्रदेश में भी मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भक्तों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की.


वहीं उज्जैन में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई.

उत्तर प्रदेश में शिवरात्रि की धूम, अयोध्या में भी भक्तों की भीड़

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महाशिवरात्रि के उत्सव पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.

वहीं अयोध्या के ही महाशिवरात्रि उत्सव के अवसर पर नागेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों ने पूजा की.

इसी तरह प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम घाट पर पूजा और स्नान किया.

वहीं वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

तो गोरखपुर के महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु झारखंडी शिव मंदिर पहुंचे.

देवभूमि में शिवरात्र की धूम

उत्तराखंड के हरिद्वार में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

तो देहरादून में भी भक्तों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना और भगवान भोले के दर्शन किए.

झारखंड क देवघर में भक्तों का उमड़ा सैलाब

झारखंड के रांची में महाशिवरात्रि उत्सव के अवसर पर पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की.

तो देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे.

पंजाब में भी दिखी शिव की भक्ति

पंजाब के अमृतसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवाला बाग भाइयां मंदिर पहुंचे.

दिल्ली में भी भक्तों ने किए भोले के दर्शन

दिल्ली में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गौरी शंकर मंदिर पहुंचे.

महाराष्ट्र में भी भक्तों ने किए शिव भगवान के दर्शन

नासिक, महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्र्यंबकेश्वर मंदिर पहुंचे.

आंध्र प्रदेश में शिवरात्रि की धूम

वहीं विजयवाड़ा में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने रामलिंगेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की.


तो अन्नमय्या में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रीकालहस्तेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ नज़र आई.

ये भी पढ़ें-LPG price slashed: नारी शक्ति को पीएम मोदी की भेंट, गैस के दाम 100 रुपये कम, विपक्ष बोला-चुनावी जुमला

Latest news

Related news