राजस्थान के अलवर में एक लड़की के साथ गैंगरेप करने और उसका वीडियो वायरल करन के मामले में आठ लड़कों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है .मामला किशनगढ़बास थाना क्षेत्र का है.आठवीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाकर 9 माह तक रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है. आरोपी 8 युवकों ने उसकी अश्लील फोटो होने का झांसा देकर बुलाया और फिर जबरन कपड़े उतरवा वीडियो बना लिया.वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंगरेप किया और उससे रुपए ऐंठने लगे. पीड़िता से आरोपियों ने करीब 50 हजार रुपए ऐंठ लिए. जिसके बाद पीड़िता और रुपयों का इंतजाम नहीं कर पाई तो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो उसके घरवालों तक पहुंच गया.मामले का खुलासा होने पर पीड़िता के भाई ने 8 युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट दुष्कर्म और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कराया है. आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. लोकल पुलिस के मुताबिक करीब 16 वर्षीय पीड़िता के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन के पास 31 दिसंबर 2021 को साहिल पुत्र रफीक ने फोन कर गोठड़ा के पास बुलाया और कहा कि कि हमारे पास तेरी फोटो है नहीं आई तो तेरा फोटो वायरल कर देंगे. पीड़िता वहां पहुंची तो वहां मौजूद 8 लड़कों ने उसके जबरन कपड़े उतार वीडियो बना लिया. इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर इन सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया.वह करीब एक घंटे तक वहीं बेसुध पड़ी रही. होश आने पर वह घर लौटी. इसके बाद आरोपी उससे रुपए ऐंठने लगे. उसके साथ 3 जनवरी व 6 अप्रैल को भी दुष्कर्म किया. अगस्त 2022 तक इन लोगों ने पीड़िता से करीब 50 हजार रुपए ले लिए. कुछ दिन पहले उससे आरोपियों ने ढाई लाख रुपए की मांग की. पीड़िता ने कहा कि इतने पैसे उसके पास नहीं है और आरोपियों से पीड़िता ने बख्श देने की भी गुहार लगाई, लेकिन आरोपियों ने रुपए नहीं देने पर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया.यह वीडियो परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने पीड़िता से पूछताछ की.तब पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अरबाज पुत्र नफीस निवासी नगला डूंगर, जावेद पुत्र कल्लू निवासी बाजोट, मुस्तकीम पुत्र अयूब निवासी इस्माइलपुर तालीम पुत्र शरफू निवासी इस्माइलपुर, सलमान उर्फ छोटेलाल पुत्र सब्बू निवासी इस्माइलपुर, अकरम पुत्र सुलेमान बाजोट इस्माइलपुर, अकरम पुत्र उमर निवासी इस्माइलपुर, साहिल पुत्र रफीक इस्माइलपुर के खिलाफ गैंगरेप, पोक्सो और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है.
अलवर: 8वीं की छात्रा के साथ 8 युवकों ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर वायरल किया
- Tags
- 14 YEAR GIRL GANGRAPED
- alwar
- alwar case
- alwar gang rape
- alwar gang rape case
- alwar gang rape case latest
- alwar gangrape
- alwar gangrape case
- alwar hindi news
- alwar latest news
- alwar local news
- alwar news
- alwar news in hindi
- alwar news live
- alwar news today
- ALWAR POCSO
- alwar rajasthan
- alwar rajasthan gang rape
- alwar rape case
- alwar viral video
- alwar की ताज़ा ख़बर
- latest alwar news headlines
- local alwar news
- news alwar
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.