श्रीनगर : प्रधानमंत्री मोदी आज चिरप्रतीक्षित कश्मीर जनसभा के लिए श्रीनगर पहुंचे . यहां पहुंचकर पीएम ने श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित किया. PM Modi Kashmir Visit पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धरती के इस स्वर्ग पर आने का जो एहसास है वो अद्वितीय है. पीएम ने कहा इस नये जम्मू कश्मीर का हमें दशकों से इंतजार था.
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे है।" pic.twitter.com/ZsjerEWlZR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
PM Modi Kashmir Visit से पहले तिरंगे से पटा श्रीनगर
प्रधानमंत्री मोदी के श्रीनगर पहुंचने से पहले ही पूरा श्रीनगर तिरंगे से पट गया. लोग सुबह से ही बक्शी स्टेडियम के बाहर लंबी लंबी कतारों में नजर आये. सब पीएम मोदी को अपनी नजर से एक बार देखना चाहते थे. लोग लगतार पीएम मोदी आगमन के लिए नारे लगाते नजर आ रहे थे.श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम के बाहर अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किया गये थे. स्टेडियम के पास पहुंचने वाले सभी छोटे बड़े रास्तों को सील कर दिया गया . पिछले 24 घंटों को इन रास्तों पर निगरानी रखी जा रही थी. जो लोग भी स्टडियम पहुंच रहे थे , उन्हें कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ा.
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एकत्र हुए। pic.twitter.com/SmcMYFWqXm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
पीएम मोदी ने शंकराचार्य हिल की तस्वीर साझा की
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर की धरती पर कदम रखते ही एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि थोड़ी देर पहले श्रीनगर पहुंच और यहां आकर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखने का मौका मिला.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "थोड़ी देर पहले श्रीनगर पहुंचने पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखने का अवसर मिला।" pic.twitter.com/2TMFn2UozT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
पीएम मोदी ने 6400 करोड़ के पर्यटन से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया
पीएम मोदी ने जैसा कि पहले ही ट्वीट करके कहा था, आज कश्मीर पहुंच कर पहले 5 हजार करोड़ के विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर परियोजना का शुभारंभ किया . इस परियोजना के अंतर्गत सरकार कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करन के लिए काम करेगी. इसके साथ ही कश्मीर के हजरतबल के समेकित विकास के साथ साथ संपूर्ण भारत तीर्थ शृंखला के विकास के लिए परियोजना को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस परियोजना के अंतर्गत देश भर के तीर्थ स्थलों को जोड़कर एक शृंखला विकसित करने की योजना पर काम किया जायेगा.इसके लिए पीएम मोदी ने 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित राष्ट्रव्यापी परियोजनाओं का पीएमम दी ने आज श्रीनगर से शुभारंभ किया.
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/OvJsxn8NyV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
पीएम मोदी ने सरकारी नौकरी के लिए बांटे नियुक्ति पत्र
पीएम मोदी ने J&K में लगभग एक हजार नये भर्ती हुए कर्मचारियों को सरकारी नियुक्ति पत्र बांटा और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लाभार्थियों और किसानों से बात की
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' के लाभार्थियों से बातचीत की। pic.twitter.com/QcUjss2Vog
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
इसके साथ ही पीएम मोदी ने CBDD यानी चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत पर्यटन स्थलों की घोषणा की , इसके अलावा देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल और चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान का भी लॉन्च किया.
पीएम की आगमन से लेकर रवानगी तक ड्रोन पर रोक
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा खतरों को देखते हुए प्रशासन ने ड्रोन उड़ान पर बैन लगा दिया. पुलिस ने ड्रोन को लेकर खास दिशा निर्देश जारी कर दिया जिसमें श्रीनगर को रेड जोन घोषित करते हुए पूरे इलाके में किसी भी तरह के ड्रोन के संचालन पर रोक लगा दी थी.