Bettiah, एक हफ्ते में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी बिहार पहुंचे. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया में जनसभा PM Modi Bettiah Rally को संबोधित किया. पीएम इस बार भी बिहार के लिए सौगात लेकर पहुंचे. उन्होंने पश्चिमी चंपारण के बेतिया में 19 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें कई रेलवे की परियोजनाएं भी शामिल है.
लालू यादव को पीएम मोदी ने दिया जवाब
बेतिया में पीएम मोदी ने एक बार फिर आरजेडी को आड़े हाथों लिया. पीएम ने कहा, “जबतक बिहार में लालटेन का राज रहा, तबतक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ. आज जब मोदी ये सच्चाई बताता है, तो ये मोदी को गाली देते हैं. भ्रष्टाचारियों से भरे INDI गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है! “
#WATCH बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक तरफ नया भारत बन रहा है, दूसरी तरफ RJD, कांग्रेस और इनका INDI गठबंधन अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। NDA सरकार कह रही है कि हम घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं… लेकिन INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे है। जब तक… pic.twitter.com/9Jg6ifYpaz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
भगवान श्रीराम का अपमान करने वालों का साथ कौन दे रहा है
पीएम मोदी राम मंदिर को लेकर भी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. पीएम ने कहा, “INDI गठबंधन के लोग जिस तरह प्रभु श्रीराम और राम मंदिर के विरुद्ध बातें बोल रहे हैं, ये पूरे बिहार के लोग देख रहे हैं. और बिहार के लोग ये भी देख रहे हैं कि भगवान श्रीराम का अपमान करने वालों का साथ कौन दे रहा है. यही परिवारवादी हैं, जिन्होंने दशकों तक रामलला को टेंट में रखा, यही परिवारवादी हैं, जिन्होंने राम मंदिर न बने, इसके लिए जी-तोड़ कोशिश की.”
बिहार से युवाओं को बिहार में नौकरी देना हमारा मकसद
पीएम ने अपने वादे विकसित बिहार के बारे में बोलते हुए कहा कि, “NDA की डबल इंजन सरकार की प्रयास है कि बिहार के युवा को यहीं बिहार में नौकरी मिले, रोजगार मिले. आज जिन हजारों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उसके मूल में भी यही भावना है.” पीएम ने कहा, “मेरे नौजवान साथी दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा. किस तरह एक-एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया. क्या ऐसे लोगों को माफ कर सकते हैं क्या ?”
गुंडाराज लाने वाला परिवार बिहार में युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है
पीएम मोदी ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “बिहार में गुंडाराज लाने वाला परिवार बिहार में युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है. गुंडाराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों परिवार से उनका भाग्य छीन लिया.”
पीएम ने कहा बिहार ने मोहनदास को महात्मा गांधी बना दिया
पीएम मोदी ने बिहार के आज़ादी में दिए योगदान को याद करते हुए कहा कि, “ये वो भूमि है, जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया। इसी धरती ने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बना दिया.
आजादी के बाद के दशकों में बिहार की एक बहुत बड़ी चुनौती रही है, यहां से युवाओं का पलायन. जब बिहार में गुंडाराज आया, तब यह पलायन और ज्यादा बढ़ गया. गुंडाराज लाने वाले लोगों ने सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की चिंता की और बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया.”
आपको बता दें अपने विदेश दौरे के चलते सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के कार्यकर्म में शामिल नहीं हुए.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर पर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा का बयान, मंदिर को बताया BJP का पब्लिसिटी स्टंट