Monday, December 23, 2024

रणदीप हुड्डा स्टारर ‘Swatantra Veer Savarkar’ पर नाराज हुए नेताजी के परपोते, पोस्ट कर जताई आपत्ति

‘Swatantra Veer Savarkar’ Trailer Release: बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ  है. इसे देखने के बाद रणदीप हुड्डा की फिल्मों के दीवाने उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है, तभी से दर्शकों के बीच इस फिल्म को देखने की उत्सुकता देखी जा रहीवृ है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी बातें कर रहे हैं. ट्रेलर देखने से ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचाने वाली है.

‘Swatantra Veer Savarkar’ बनी बहस का मुद्दा 

ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही ये फिल्म विवादों में आ गई है औऱ लोग इसे लेकर बहस कर रहे  हैं . जबसे ट्रेलर रिलीज़ हुआ है सावरकर को देश का सबसे विवादित व्यक्ति बताया जा रहा है. जिस वजह से रणदीप की फिल्म बहस का एक मुद्दा बन गई है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को आगे बढ़ाने वाले बड़े नामों में से एक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते, चंद्र कुमार बोस ने ‘सावरकर’ फिल्म को लेकर एक पोस्ट लिखी है. यह पोस्ट फिल्म के लिए सेटबैक साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Nepotism को लेकर इमरान हाशमी ने कंगना को दिया करारा जवाब, कहा- एक…

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परपोते ने फिल्म को लेकर जताई आपत्ति

आपको बता दें कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परपोते, चंद्र कुमार बोस ने इस पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर ‘सावरकर’ रणदीप हुड्डा को टैग करते हुए पोस्ट लिखी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर चंद्र कुमार बोस ने लिखा, ‘रणदीप हुड्डा- सावरकर आपकी फिल्म मेकिंग की मैं सरहाना करता हूं, लेकिन सही व्यक्तित्व को दिखाना बहुत जरूरी है, कृपया नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम सावरकर के साथ न जोड़ें. नेताजी एक सेक्युलर, सबको साथ लेकर चलने वाले लीडर थे और देशभक्तों के देशभक्त थे.

रणदीप हुड्डा ने फिल्म में सावरकर का किरदार निभाया है

रणदीप हुड्डा ने फिल्म में सावरकर का किरदार निभाया है, ये किरदार उस दौर की कई चर्चित हस्तियों से मिलता नजर आ रहा है. जब भारत को आज़ाद कराने के लिए सभी लोग अपनी पूरी कोशिश में लगे थे. एक सीन में जहां वो महात्मा गांधी से मिलते नजर आ रहे हैं, वहीं एक अन्य सीन में उनके सामने जो किरदार नजर आ रहा है वो उसका गेटअप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसा है. ट्रेलर में सावरकर उन्हें कह रहे हैं, ‘जर्मनी और जापान के आधुनिक हथियारों के साथ अंग्रेजों पर हमला कीजिए.’ इस सीन का मतलब ये है कि वीर सावरकर ने नेताजी को, जर्मनी-जापान के हथियारों के साथ ब्रिटिश सेना पर हमला करने की सलाह दे रहे थे.

फिल्म ‘सावरकर’ 22 मार्च को होगी रिलीज 

पिछले साल इस फिल्म का  ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. इस फिल्म के टीजर में सावरकर को भगत सिंह, खुदीराम बोस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों की प्रेरणा बताया गया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फैक्ट्स से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म और हुड्डा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था. चंद्र कुमार बोस ने तब भी फिल्म की कहानी को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी.

फिल्म का कंटेंट कितना विवादित है कितना नहीं, ये तो अब फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा. फिल्म रिलीज़ होने के बाद और कई बड़े बवाल मचा सकती है. फिलहाल दर्शक इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे है. फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news