Friday, February 7, 2025

कौन हैं Bansuri Swaraj, जिनके BJP उम्मीदवार बनने पर खड़ा हुआ है विवाद, आप ने क्यों की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

दो मार्च को BJP ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में जहाँ एक तरफ देश के दो सबसे महत्वपूर्ण हिंदी भाषी राज्यों उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ज़्यादातर सांसदों को टिकट दे दिए गए है, वहीं पार्टी ने दिल्ली और छत्तीसगढ़ में कई सांसदों को टिकट नहीं मिला है.

लोकसभा सीटों से बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों में कई बड़े बदलाव किए

अगर दिल्ली के बारे में बात की जाए तो साल 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार दिल्ली की लोकसभा सीटों से बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों में कई बड़े बदलाव किए हैं. बीजेपी ने दो मार्च को दिल्ली की पाँच सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिनमें से मनोज तिवारी को छोड़कर सभी मौजूदा सांसदों के टिकट को काट दिया गया हैं. पार्टी ने इस बार दिल्ली में जिन नए उम्मीदवारों को लोगों के सामने लाये हैं, उनमें प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी Bansuri Swaraj हैं.

Bansuri Swaraj के नाम पर राजधानी दिल्ली में हंगामा क्यों मचा ?

Bansuri Swaraj को मीनाक्षी लेखी की जगह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मीनाक्षी लेखी के अलावा परवेश वर्मा, डॉक्टर हर्षवर्धन और रमेश बिधूड़ी को भी पार्टी ने टिकट नहीं मिला है. लेकिन सवाल ये उठता है की बांसुरी के नाम पर राजधानी दिल्ली में हंगामा क्यों मचा है. बीजेपी की तरफ़ से दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर किए गए बदलाव की वजह ये है कि मदनलाल खुराना के जाने के बाद बीजेपी को कोई ऐसा नेता नहीं मिला, जो दिल्ली का नेतृत्व कर सके. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद सम्हालने हिम्मत और उतना रुतबा हो.

दिल्ली में लगातार BJP को हार का मुंह देखना पड़ रहा है

ऐसे में जहां हर चुनाव में ‘बीजेपी जीत रही है हर तरफ मोदी मैजिक चल रहा है लेकिन बात दिल्ली की करें तो यहाँ लगातार बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ रहा है. ऐसे में इस बार बीजेपी लोकसभा सीटों में फेरबदल करके वे दिल्ली में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारों का तो ये तक मानना है कि इस बदलाव की एक बड़ी वजह ये भी है कि कहीं कही आप और कांग्रेस के साथ आ जाने से बीजेपी डर गई है कि दिल्ली में इस बार 7 सीटों पर जीतना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए बीजेपी कोई मौक़ा नहीं छोड़ना चाहती है.

दिल्ली से पाँच सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम

बीजेपी ने जो सूची जारी की है उसमें दिल्ली से पाँच सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. उनमें बांसुरी स्वराज (नई दिल्ली), कमलजीत सहरावत (पश्चिमी दिल्ली), रामवीर सिंह बिधूड़ी (दक्षिणी दिल्ली), मनोज तिवारी (उत्तर पूर्वी दिल्ली), प्रवीण खंडेलवाल (चांदनी चौक) शामिल हैं.

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा, ”नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बीजेपी ने ऐसे उम्मीदवार को टिकट दी है जो बार-बार कोर्ट में देश हित के खिलाफ खड़ी रही हैं. देश के विरोधियों का बचाव करती नज़र आई हैं. मैं बांसुरी स्वराज के बारे में बात कर रही हूँ. एक वकील, जनता के हित की लड़ाई के लिए होता है लेकिन वो किसके हक की लड़ाई लड़ती आई हैं.’

ये भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: लालू यादव को सिर्फ अपना परिवार दिखता है, तेजस्वी की जितनी उम्र नहीं, उससे ज्यादा मैं सदन में रहा हूं

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘ये व्यक्ति देश के लाखों, करोड़ रुपये गबन करने के मामले में फ़रार हैं और बांसुरी स्वराज इस मामले में उनका बचाव कर रही थीं. इस मामले को लेकर ललित मोदी ने ट्वीट कर धन्यवाद भी किया था.’

बांसुरी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए- आतिशी

इसके बाद आतिशी ने मणिपुर और पंजाब में हुए मेयर चुनाव का मुद्दा उठाया और कहा, ‘मणिपुर में हुई हिंसा में जब दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराई गई थी, तो इस मामले में केंद्र सरकार की तरफ से बांसुरी स्वराज ने सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा. ऐसे में वे किस मुंह से नई दिल्ली लोकसभा सीट से महिलाओं से वोट लेने जाएगी. वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के झूठे मेयर की तरफ़ से सुप्रीम कोर्ट में खड़ी थीं और इन सभी केसों के लिए बांसुरी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.’

उन्होंने ये भी कहा कि जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं तो उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को ब्रिटेन यात्रा को लेकर दस्तावेज़ हासिल करवाने में सहायता की थी. ललित मोदी पर दर्जन भर से ज़्यादा मामलों में वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं.

सुषमा स्वराज ने कहा था कि उन्होंने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए ललित मोदी की मदद की थी क्योंकि ललित मोदी की पत्नी को कैंसर था. ये मामला संसद में गूँजा था और कांग्रेस ने सुषमा स्वराज के इस्तीफ़े की मांग की गई थी. उस दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था, ”सुषमा जी ने जो काम किया वो छिपकर किया है और मंत्रालय में किसी को नहीं पता कि सुषमा ये करने वाली हैं. उस समय गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह ने कहा था, ”हम ये साफ़ करना चाहते हैं कि सुषमा स्वराज ने जो भी किया वो सही थीं. हमारी सरकार उनके साथ है.”

आप सिर से लेकर पाँव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है- Bansuri Swaraj

वहीं अपनी उम्मीदवारी पर बांसुरी स्वराज ने बीजेपी नेताओं का शुक्रिया अदा किया और कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और अगर भारत और दिल्ली की जनता उन्हें चुनकर लाती है, तो वे अपना पूरा ज़ोर लगाकर इस मुद्दे को संसद में उठाएगी.

उन्होंने आगे कहा, ‘आप की सरकार एंटी करप्शन के मुद्दे पर आई थी लेकिन आज वो सिर से लेकर पाँव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है चाहे वो शराब घोटाला हो, क्लास रूम घोटाला, नकली दवाओं का वितरण, चाहे जल बोर्ड का स्कैम हो या फिर मुख्यमंत्री के आलीशान बंगले का मामला हो. ये BJP या जनता नहीं कह रही लेकिन कोर्ट कह रहा हैं कि शराब घोटाले में शुरुआती सबूत उनके नेताओं के ख़िलाफ़ ही सामने आ रहे हैं.’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news