Friday, November 22, 2024

Bhojpuri star Pawan Singh की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री, बीजेपी ने दिया आसनसोल से टिकट

नई दिल्ली : बीजेपी लगातार उन चेहरों को राष्ट्रीय राजनीति में जगह दे रही है,जिनका जनता के बीच रसूख हैं. खासकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों पर बीजेपी ने इस बार भी दांव लगाया है. 2019 के चुनाव के समय बीजेपी ने भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी से लेकर निरहुआ, रविकिशन जैसे कलाकारों पर दांव लगाया था और दांव बिल्कुल सही बैठा था . सभी भोजपुरी स्टार रिकार्ड मतों से जीते थे. अब इस बार भी बीजेपी ने भोजपुरी रुपहले पर्दे से बंपर कलाकार Pawan Singh पवन सिंह को मैदान में उतारा है. पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया है.

Pawan Singh शॉटगन के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव?

पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से उम्मीदवार बनाया है. यहां पहले से टीएमसी से जो उम्मीदवार मैदान में हैं ,वो भी बिहार से ही आते हैं और फिल्मी दुनिया में शॉटगन के नाम से मशहूर हैं.खबर है कि टीएमसी शत्रुघन सिन्हा को आसनसोल से ही उतारेगी. इसे देखते हुए बीजेपी ने भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार को उतारा है. यानी मैदान भले ही पश्चिम बंगाल का है लेकिन यहां मुकाबला दो बिहारियों और वो भी रुपहले पर्दे के सुपरस्टार्स के बीच ही होगा.

 Bhojpuri star Pawan Singh कौन हैं ? 

पवन सिंह भोजपुरी सिने जगत के सुपर स्टार कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर करोड़ों  में उनके प्रशंसक हैं. पवन सिंह भोजपुरी के उन सुपरस्टार कलाकारों में से एक है जिनके नाम से भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्में चलती हैं.  माना जा रहा है कि उनके स्टारडम को देखते हुए बीजेपी ने दांव चला है. पवन सिंह पहली बार में ही सीधे लोकसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतर रहे हैं. देखना होगा कि भोजपुरी जगत के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले पवन सिंह वोटर्स पर अपना जादू चला पाते हैं कि नहीं  ?

आपको बता दें कि इस बार बीजेपी ने एक बार फिर से भोजपुरी के उन कलाकारों पर  भरोसा जताया है. दिल्ली में मनोज तिवारी, गोरखपुर से रविकिशन, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है .इसके अलावा बीजेपी ने इस बार भी हेमामालिनी पर भरोसा जताते हुए उन्हें मथुरा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news