Sunday, March 16, 2025

Ara : बीमार माँ की अंतिम इच्छा बेटी ने की पूरी,आरा की इमोशनल कहानी सुन लोग रह गये दंग

आरा (Ara): अक्सर फिल्मों में देखी जाने वाली इमोशनल कहानी का सीन बिहार के आरा में हकीकत का रूप लेते नजर आया. जहां भगवान भोलेनाथ के मंदिर के पास खड़ी एम्बुलेंस के वेंटिलेटर स्ट्रेचर पर पड़ी एक बीमार मां के सामने उसकी एकलौती बेटी की शादी रचाई गई.

बीमार मां के सामने बेटी की शादी रचाई गई शादी

इस अनोखी शादी में दुल्हा-दुल्हन के परिवार वाले और गांव के लोगों के साथ-साथ जिस अस्पताल में बीमार मां का इलाज चला रहा था, उस अस्पताल के डॉक्टर और कर्मी भी शामिल रहें. दरअसल एंबुलेंस में पड़ी बीमार मां की हालत देख चिकित्सकों ने महिला को कुछ समय का मेहमान बता दिया था. जिसके बाद बीमार मां की अंतिम इच्छा थी कि मौत आने से पहले आंखों के सामने उसकी एकलौती बेटी की शादी हो जाएं. इसके बाद परिवार वालों ने मां की इच्छा को पूरी करते हुए बेटी की शादी की रस्म को पूरा किया.

Ara: लम्बे समय से मां की तबीयत थी खराब

यह पूरा मामला कोईलवर प्रखंड के दिनेश्वरनाथ धाम मंदिर का है. जहां बड़हरा प्रखंड के कोल्हारामपुर गांव के रहने वाले अजय राय की पत्नी सुनीता देवी की दोनों किडनी खराब हो गई है. इसके बाद बीमार महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने महिला की तबीयत ज्यादा खराब देख उन्हें कुछ समय का मेहमान बता दिया. इस बात की जानकारी जब बीमार महिला सुनीता देवी को हुई तो उसने मरने से पहले अपनी बेटी की शादी आंखों के सामने रचाने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद परिवार वालों ने जिस अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था उस अस्पताल के डॉ. प्रेम कुमार से बात की और उनकी पूरी टीम को साथ लेकर एम्बुलेंस से बीमार महिला को लेकर सीधे कोइलवर स्थित दिनेश्वर धाम मंदिर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case में मुस्लिम पक्ष की याचिका सुनेगा सुप्रीम कोर्ट,अब तक पांच बार हो चुकी है याचिका खारिज

जहां पहले से ही दुल्हा-दुल्हन शादी के जोड़े में तैयार थे. एंबुलेंस के पहुंचने के बाद मां के सामने एकलौती बेटी प्रीती की शादी दानापुर के मानस गांव निवासी राम सुरेश राय के बेटे अजीत कुमार के साथ सम्पन्न हुई. दुल्हन की बीमार मां सुनीता देवी की माने तो उनकी बेटी प्रीती कुमारी की शादी अप्रैल माह में दानपुर मानस गांव के अजीत कुमार से होने वाली थी.

मां के बीमार हो जाने पर रोकी गई थी शादी

दुल्हन के पिता और बीमार महिला के पति अजय राय ने कहा कि मेरी बेटी की शादी तय हो गई थी. इसी बीच हमारी धर्मपत्नी सुनीता देवी की अचानक ज्यादा तबियत खराब हो गई. हम लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने बताया कि उनकी दोनों किडनी सूख गई है. अस्पताल में दर्द से कराहती मेरी पत्नी ने बेटी की शादी तय समय से पहले आंखों के सामने कराने की इच्छा जताई.

डॉ. राकेश ने बताया कि बीते 15 दिनों से बीमार थी महिला

वही बीमार महिला का इलाज कर रहे डॉ. राकेश ने महिला की तबीयत के बारे में बताया कि महिला बीते 15 दिनों से काफी बीमार थी और वो वेंटिलेटर पर थी. उनका इच्छा थी कि उनके जीते जी उनकी बेटी की शादी हो जाये. इस लिए आनन फानन में गांव के लोगो ने सहयोग कर पहले से तय हुई लड़़के से शादी कोइलवर में करवाया. हम लोग महिला को लेकर एंबुलेंस के साथ आएं और इस शादी में शामिल हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news