Monday, December 23, 2024

PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी, प्रदेश को देंगे एक लाख 72 हजार की करोड़ की योजनाओं की सौगात

पटना : लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने बिहार के 40 सीटों पर अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए रणनीति पर अमल शुरु कर दिया है. एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतामढ़ी और मिथिलांचल के दौरा पर पहुंचे थे, वहीं अब शनिवार को PM Modi Bihar Visit पीएम मोदी बिहार पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अगले पांच दिनों के भीतर दो बार बिहार आयेंगे. आज शनिवार यानी 3 मार्च को  पीएम मोदी औरंगाबाद पहुंच रहे हैं. फिर यहां से बेगूसराय पहुंचेंगे. वहीं 6 मार्च को एक बार फिर से पीएम मोदी बिहार आयेंगे.6 मार्च को बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी का बिहार कार्यक्रम

पीएम मोदी आज दोपहर करीब एक बजे गया एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे, पीएम के दौरे को लेकर गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है. एयरपोर्ट के अंदर और बाहरी परिसर में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. एनएसजी सहित कई दूसरी सुरक्षा बलों की कंपनियां भी यहां सुरक्षा में तैनात की गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी विशेष विमान से गया पहुंचेंगे. यहां एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे पीएम वायु सेवा के हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद जाएंगे.

औरंगाबाद को पीएम देंगे 21 हजार करोड़ की सौगात

औरंगाबाद में पीएम औरंगाबाद बायपास पर रतनुआ फार्म पर जनसभा  को संबोधित करेंगे और करीब 21 हजार करोड़ की योजनओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएमम दी औरंगाबाद में करीब 2 घंटे रुकेंगे. फिर वहां से शाम  4 बजे बेगूसराय के लिए रवाना हो जायेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी इस बार बिहार खाली हाथ नहीं बल्कि एक लाख 72 हजार करोड़ की याजनाओं की सौगात के साथ आ रहे हैं. पीएम मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान प्रदेश को कुल मिलाकर रेल , रोड और मॉल , रिफायनरी से संबंधितयोजनाओं की सौगात प्रदेश को देंगे.

बीजेपी से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी औरंगाबाद में 18 हजार 188 करोड़ की सड़क राजमार्ग की 11 योजनाओं की सौगात राज्य को देंगे.  इसके अलावा रेलवे की 826 करोड़ की 4 योजनाएं भी औरंगाबाद रीजन को सौंपेंगे. इसके अलावा 2188 करोड़ की लागत से बनने जलशक्ति मंत्रालय की 12 योजनाएं भी  सौंपेंगे  . इस तरह से पीएम मोदी शनिवार को औरंगाबाद में कुल 21 हजार 203 करोड़ की योजनओं की सौगात बिहार को सौंपेंगे.

पीएम मोदी का अगला पड़ाव होगा बेगूसराय

औरंगाबाद से निकल कर पीएम मोदी बेगूसराय पहुंचेगे. बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा में पीएम के आगमन की सारी तैयारी पुरी हो चुकी है, बस पीएम के आगमन का इंतजार है. यहां एक लाख से अधिक लोगों के लिए बैठने का इंतजाम किया गया है, जबकि 3 लाख से अधिक लोगों के पहुँचने की उम्मीद है.

3917 करोड़ की की सौगात देंगे पीएम बेगूसराय को

यहां पीएम मोदी रेलवे की 3917 करोड़ की योजना बेगूसराय को सौंपेंगे. यहां पीएम मोदी इंडियन ऑय़ल कॉरपोरेशन और कुछ अन्य मंत्रालयों की तरफ से एक लाख 56 हजार की योजनाएं बेगुसराय को सौंपेगे.यानी कुल मिलाकर पीएम मोदी बेगूसराय दौरे के दौरान क्षेत्र को कुल एक लाख 60 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.

पीएम मोदी  बेगूसराय से राष्ट्रव्यापी योजनाएं लांच करेंगे इसमें 29 हजार करोड़ की परियोजना बिहार के लिए होगी.  बेगुसराय से पीएम मोदी जिन योजनाओं को लांच करेंगे उनमें तेल और गैस फर्टिलाइजर, रेलवे समेत कई क्षेत्रों से संबंधित योजनाएं हैं. 39 प्रोजेक्ट तेल-गैस क्षेत्र से जुड़े हैं.

रेलवे से जुड़ी 10 परियोजनाएं होंगी.

पीएम मोदी बेगुसराय से 6 नई ट्रेन्स को हरी झंडी दिखाएंगे.

बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट को नए सिरे से स्थापित करने के बाद अब उसका उद्घाटन होगा. बरौनी के फर्टिलाइजर प्लांट के जरिये न केवल यूरिया का उत्पादन बढ़ेगा बलकि बल्कि रोजगार भी पैदा होंगे. बरौनी के इस प्लांट की क्षमता  साढे बारह  एमटीपीए यूरिया उत्पादन की होगी.

पीएम मोदी आयुष्मान भारत योजना भी करेंगे लॉन्च

बेगूसराय पहुंचकर पीएम मोदी अयुष्मान भारत योजना भी लांच करेंगे. जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है, उन्हें मुफ्त अनाज के साथ साथ मुफ्त इलाज की भी सुविधा मिलेगी. आज की औरंगाबाद, बेगुसराय यात्रा के बाद पीएम मोदी 6 मार्च को बेतिया पहुंचेगें . बेतिया में 19 हजार करोड़ की योजनाएं लांच करने की तैयारी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news