पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक की जिद्द के चलते विधानसभा Bihar Budget Session में सरकार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. गुरुवार को स्कूलों की समय सारणी में बदलाव नहीं होने को लेकर विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया, जिसपर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को एलान करना पड़ा की अगर सारणी में परिवर्तन नहीं हुआ है तो वो मुख्यमंत्री के साथ इसपर साढ़े बारह बजे बैठक करेंगे.
Bihar Budget Session में विपक्ष का सदन से वॉकआउट
स्कूलों के समय को 9 से 5 करने के अपर सचिव के के पाठक के फैसले पर अड़े रहने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक की बात को नंजर अंदाज़ करने पर विपक्ष ने आज सदन में नीतीश सरकार को घेरा. विपक्ष ने समय सारणी में बदलाव नहीं होने पर सदन से वॉकऑउट किया.
सम्राट चौधरी बोले सीएम के साथ करेंगे बैठक
सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “अगर स्कूल के समय सारणी में परिवर्तन नहीं हुआ तो आज समीक्षा कर लेते है…आज 12.30 में सीएम नीतीश कुमार के साथ इस मामले पर बैठक होगी…”
हलांकि विपक्ष उनके इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुआ और उसने वॉकआउट करने का फैसला लिया. जिसपर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “आप लोग माहौल बना रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है… सरकार आपके हर सवाल का जवाब देना चाहती है और सुबह से दे रही है.”
क्या है स्कूल के टाइम को लेकर विवाद
तो आपको बता दें अपर सचिव के के पाठक ने बिहार के सभी स्कूलों के टाइम में बदलाव करते हुए इसे 9 से 5 तक चलाने का फैसला सुनाया था. इस फैसले के खिलाफ शिक्षकों ने हंगामा किया तो विपक्ष ने उनकी मांग सदन Bihar Budget Session में उठाई. जिसपर सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल टाइम को फिर से 10 से 4 करने का आश्वासन दिया, लेकिन सीएम के आश्वासन के बाद भी उनके चहेते अधिकारी केके पाठक अपने फैसले पर अड़े हुए है और अब उनकी ये जिद्द सीएम और उनकी सरकार के लिए शर्मिंदगी में बदलती जा रही है.