लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव Rajyasabha Election 2024 के दौरान समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के सभी 8 उम्मीदवारों को जीत मिली है. इसमें सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग ने बड़ा रोल निभाया .बताया जा रहा है कि क्रॉस वोटिंग की बदौलत भाजपा के सभी 8 उम्मीदवारों को जीत मिली है.सपा के उम्मीदवार आलोक रंजन हार गये हैं. सपा के विधायकों ने क्रास वोटिंग करके भाजपा के संजय सेठ को जिता दिया है.
Rajyasabha Election 2024 : सपा के पक्ष में भी क्रॉस वोटिंग
बताया जा रहा है कि सपा के पक्ष में एनडीए की तऱफ से दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग किया. वहीं बसपा के एक विधायक ने बीजेपी को वोट दिया.
काउंटिंग के दौरान रोकनी पड़ी मतगणना
शाम को मतदान खत्म होने के बाद तुरंत वोटों की गिनती शुरु हुई, लेकिन इस बीच सपा के विधायक ने किसी और के द्वारा वोट डलवाने का आरोप लगाया. आरोप के बाद थोड़ी देर के लिए काउंटिंग रोकी गई. इस बीच सुहैलदेव पार्टी ने भी अपने विधायक के वोट को रद्द करने का मांग की. सुभासपा ने कहा कि उनके विधायक ने बिना बताये वोटिंग की है इसलिए उनका वोट रद्द किया जाये. आपत्ति के बाद थोड़ी देर के लिए मतगणना रुकी, फिर जब गणना पूरी हुई तो भाजपा के 8 और सपा के 2 प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये.
उत्तर प्रदेश से बीजेपी और सपा के जीते उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी के जीते उम्मीदवार
आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी,चौधरी तेजवीर सिंह,साधना सिंह,अमर पाल मौर्य,संगीता बलवंत,नवीन जैन,संजय सेठ
सपा से जीते उम्मीदवार
जया बच्चन,रामजी लाल सुमन
किसे मिला कितना वोट
वोटिंग के दौरान प्रथम वरियता प्राप्त मतो में जया बच्चन को 41 वोट मिले, वहीं लाल जी सुमन को 40 वोट मिले. सपा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन प्रथम वरियता में केवल 19 वोट मिले. बीजेपी के अमरपाल को प्रथम वरियता के 38 वोट, सुधांशु त्रिवेदी को 38 वोट और आरपीन सिंह को 37 वोट मिले. संजय सेठ को प्रथम वरियता के 19 वोट मिले