मंगलवार को बिहार की राजनीति में फिर एक बार बड़ी उठा-पटक देखने को मिली. इस बार कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम और आरजेडी की एक विधायक संगीता देवी ने बीजेपी का दमन थाम लिया.
मंगलवार को बिहार कांग्रेस के 2 और 1 RJD के विधायक ने बीजेपी का दामन थामा लिया. कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम के साथ राजद से संगीता देवी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गई. #Biharnews #BiharPolitics #CongressParty #RJD @BJP4Bihar #Bihar pic.twitter.com/LrpjLBC7CJ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 27, 2024
सम्राट चौधरी ने किया तीनों का पार्टी में स्वागत
तीनों विधायकों को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल कराया गया. इस मौके पर बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि “दुखद है लेकिन विपक्षियों में भगदड़ है”. उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खेला होबे वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहा से पाये. विजय सिन्हा ने दावा किया कि ये तो अभी शुरुआत है उनके कई विधायक उनको छोड़ने को तैयार है. विजय सिन्हा ने कहा कि विधायक बंधुआ मज़दूर बनकर नहीं रहना चाहते.
कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों के बीजेपी में आने पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “दुखद है लेकिन विपक्षियों में भगदड़ है”. उन्होंने कहा कि विधायक बंधुआ मज़दूर बनकर नहीं रहना चाहते. #Biharnews #BiharPolitics #CongressParty #RJD @BJP4Bihar #Bihar #vijaysinha #samratchaudhary pic.twitter.com/WTnmHhCBIR
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 27, 2024
फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने बदला था पाला
आपको बता दें 12 फरवरी को नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के 3 विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्वाद यादव ने पाला बदल लिया था. जबकि कांग्रेस जो तीन विधायक उस दौरान हैदराबाद नहीं गए थे उनमें सिद्धार्थ सौरव भी शामिल थे. सिद्धार्थ सौरव बिहार के नामी दिवंगत डॉक्टर उत्पल कांत के बेटे सिद्धार्थ विक्रम से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं
3 मार्च को पटना में बड़ी रैली करने वाले हैं तेजस्वी
इधर पटना में इतना बड़ा खेल हो गया और उधर तेजस्वी यादव 20 से 29 फरवरी तक जन विश्वास यात्रा पर हैं. तेजस्वी प्रदेश में धूम-धूम कर महागठबंधन सरकार के काम लोगों को गिना रहे है साथ ही 3 मार्च को पटना आने का न्योता भी दे रहे है. तीन मार्च को पटना में आरजेडी की बड़ी रैली है जिसमें लालू यादव भी शामिल होंगे
ये भी पढ़ें-RJD leader Bhai Virendra का विवादास्पद बयान- बहू बेटियों को घर से उठाकर ले जायेंगे बीजेपी के नेता