Thursday, August 7, 2025

AAP Candidates for LS Elections: आप ने 5 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, गोपाल राय बोले-विधायकों के काम को लोग जानते हैं

- Advertisement -

Delhi: मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चार और हरियाणा की एक सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया. शनिवार को कांग्रेस के साथ हुए समझौते के बाद आप ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. इंडिया गठबंधन में आप को दिल्ली की 7 में से 4 लोकसभा सीटें मिली थी. जबकि हरियाणा की 10 में से सिर्फ 1 और गुजरात की 26 में से दो सीटें भरूच और भावनगर में चुनाव लड़ने का समझौता हुआ था. वहीं गोवा की दोनों सीटें कांग्रेस के पास ही है.

दिल्ली में कौन कहा से लड़ेगा चुनाव

तो आपको बता दें, आप दिल्ली के चार क्षेत्र पूर्वी दिल्ली , नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली से चुनाव मैदान में है. मंगलवार को AAP नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. दिल्ली में- कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, सोमनाथ भारती नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, सहीराम पहलवान दक्षिणी दिल्ली से और महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. हरियाणा में- सुशील गुप्ता कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

इन उम्मीदवारों की एक पहचान है-गोपाल राय

AAP नेता गोपाल राय ने INDIA गठबंधन में आम आदमी पार्टी ने 5 उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने अपने विधायकों पर भरोसा जताया है. गोपाल राय ने कहा कि, “उम्मीदवारों के निर्णय को लेकर सबसे अहम चीज़ थी जमीन से जुड़ा होना, जिस कारण इन नेताओं को उम्मीदवारा बनाया गया है. विधायकों के काम को लोग जानते हैं, इन उम्मीदवारों की एक पहचान है…”

आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम के एलान के साथ ही दावा किया कि वो देश की एकलौती पार्टी है जो Caste Based Politics नहीं करती है. उसका कहना था कि,  यही कारण है कि जब पार्टियां अपने उम्मीदवारों का एलान लोकसभा सीट पर जाति- धर्म बहुल देखकर करती हैं तब AAP ने General Seat East Delhi से SC से संबंधित Shri Kuldeep Kumar जी को अपना उम्मीदवार बनाया है. आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने अपने उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए वोट अपील भी की.

 

ये भी पढ़ें-IGIMS: परिजनों की मारपीट से नाराज़ डॉक्टरों ने की ओपीडी बंद, गुस्साएं लोगों ने लगाया जाम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news