Monday, December 23, 2024

Jehanabad: 23 फरवरी को राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी करेगी रैली, ठोका जहानाबाद लोकसभा सीट पर दावा

संवाददाता कुंदन कुमार विमल, जहानाबाद: बिहार में चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई है. एक तरफ जहां तेजस्वी यादव बिहार यात्रा पर निकल जाए है तो अब 23 फरवरी को जहानाबाद के गांधी मैदान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी ने रैली का एलान कर दिया है. रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं ने बुधवार को एक बैठक की. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह गोह विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर रणविजय सिंह शामिल हुए.

रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिए गए निर्देश

डॉक्टर रणविजय सिंह ने रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों का जायजा लिया और उचित दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु लगभग 200 से भी अधिक गांवों का भ्रमण किया है. एनडीए के साथ जब हम पूर्व में साथ चुनाव लड़ें थे, तब जहानाबाद की लोकसभा की सीट पर हमारी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में जहानाबाद की सीट पर हमारा दावा बनता है.

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: यूपी में इंडिया गठबंधन पर बोले अखिलेश “अंत भला तो सब भला… गठबंधन होगा.” सीट शेयरिंग में भी, “कोई विवाद नहीं है.”

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news