Sunday, July 6, 2025

Bhojpuri Film: सास और बहु के रिश्ते पर आधारित फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ का ट्रेलर हुआ आउट

- Advertisement -

Bhojpuri Film: इन दिनों भोजपुरी जगत में एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज़ हो रही है. जिनकी कहानी बेहद ही शानदार है और भोजपुरी दर्शक फिल्मों को अपना प्यार भी दे रहे है. भोजपुरी फिल्म का ग्राफ दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है. इसी बीच एक ऐसी कहानी दर्शकों के बीच आने वाली है जो सभी को चौका देगी.

फ़िलहाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फिल्म भी जल्द रिलीज़ होगी. मैड्ज मूवी प्रस्तुत और वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की अपकमिंग भोजपुरी फिल्मनमस्ते सासू जी’ का धांसू ट्रेलर बुधवार को आउट हो गया है. जिसमें फिल्म की लीड अभिनेत्री यामिनी सिंह का जलवा देखते ही बन रहा है.

फिल्म में सास और बहु की जोड़ी देखने को मिलेगी

फिल्म में यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला पर रिलीज किया गया है. जो अब वायरल होने लगा है. सास और बहु के बीच के रिश्ते को लेकर भारतीय फिल्म जगत में कई फिल्म व धारावाहिक बन चुकी हैं. लेकिन भोजपुरी फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ एक अलग ही तरह की फिल्म है. जिसमें सास और बहु की केमेस्ट्री देखने को मिलेगी.

Bhojpuri Film में सास और बहु के रिश्ते को दिखाया है

मैड्ज मूवी प्रस्तुत और वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं और निर्देशक काली प्रसाद सिंह हैं. जिन्होंने बताया कि फिल्म की झलक आप ट्रेलर में बखूबी देख सकते हैं. फिल्म में एक सास और बहु के रिश्ते को लेखिका सभा वर्मा ने एक अलग तरीके से दिखाया है, जिसे हमने फिल्म का आकार दिया. अब ट्रेलर आपके सामने है. जल्द ही हम फिल्म को भी रिलीज करेंगे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: अजय सिन्हा की फ़िल्म ‘सबपे भारी जनेऊ धारी’ हुई रिलीज, मिली…

मुझे लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ टेलीविजन पर भी खूब धमाल मचाएगी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म का कथानक बेजोड़ है. संवाद और संगीत दर्शकों को पसंद आने वाले हैं. फिल्म की कहानी सामाजिक है. इसलिए हमारा आग्रह होगा कि जब भी यह फिल्म रिलीज हो तब आप सभी अपने परिवार दोस्तों के साथ जाकर इस फिल्म को जरुर देखें.

फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ में गौरव झा, यामिनी सिंह, अनिता रावत, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, डिंपल सिंह, बीना पांडे, धामा वर्मा, अनूप लोटा, अनूप अरोरा, बब्लू खान, बालेश्वर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. सभी ने फिल्म में अपना शत प्रतिशत दिया है. इस गाने के म्यूजिक राइट्स एंटर 10 रंगीला के पास है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news