Sunday, January 5, 2025

Jan Vishwas Yatra: बिहार का विश्वास जीतने की यात्रा पर निकले तेजस्वी, भगवान, मां-बाप का लिया आशीर्वाद, बेटी को भी बाय बोलते आए नज़र

पटना, आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी सरकार के काम-काज का प्रचार करने के लिए आज (मंगलवार 20 फरवरी) से बिहार की जन विश्वास यात्रा पर निकल गए है. ये यात्रा 29 फरवरी तक चलेगी. आरजेडी के सोशल मीडिया अकाउंट ने यात्रा की शुरुआत का एलान करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इसका कैप्शन है, “निकल चुका है कारवाँ..”.

यात्रा से पहले तेजस्वी ने भी शेयर किया एक पोस्ट

तेजस्वी यादव ने भी यात्रा शुरु करने से पहले एक पोस्ट शेयर किया है उन्होंने लिखा है, “’जन विश्वास यात्रा’ का आगाज करने से पूर्व आवास स्थित मंदिर में पूजा कर सर्वव्यापक, सर्वशक्तिमान सर्वेश्वर एवं माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया.”

पिता लालू ने की जनता से अपील, कहा- इसके मनोबल को ऊंचा करें

राजद नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा शुरू होने से पहले उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “पूरा आशीर्वाद है. बहुत काम किया है. आगे भी काम करेगा. जनता से अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें…”


वहीं तेजस्वी के खिलाफ नीतीश सरकार के जांच के आदेश पर बोले रबड़ी देवी, “…पिछली बार भी उन्होंने(नीतीश कुमार) पलटी मारी थी तब वे खुद ही आए थे, हमने नहीं बुलाया था… जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है… हमारे साथ देश और बिहार की जनता है।”

यात्रा से पहले बेटी के साथ समय बिताते नज़र आए तेजस्वी

यात्रा शुरु करने से पहले तेजस्वी यादव अपनी बेटी कात्यायनी के साथ समय बिताते भी नज़र आए. तेजस्वी ने अपने बेटी को मीडिया से भी मिलाया.

मुजफ्फरपुर से जमुई तक यात्रा करेंगे तेजस्वी

बिहार में 17 महीने की महागठबंधन सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज (20 फरवरी) से जनविश्वास यात्रा पर निकले है. तेजस्वी की ये यात्रा मुजफ्फरपुर जिले से शुरु होगी और 29 फरवरी को जमुई में समाप्त होगी. तेजस्वी यादव की ये यात्रा इंडिया गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में माहौल बनाने का भी काम करेगी.

एक दिन में चार जिलों की यात्रा करेंगे तेजस्वी

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा एक दिन तीन से चार जिलों से गुज़रेगी. इस दौरान तेजस्वी यादव हर जिले में सभाएँ भी करेंगे. जैसे यात्रा के पहले दिन तेजस्वी मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में सभा करेंगे. तो वहीं यात्रा के आखिरी दिन (29 फरवरी) को कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई में सभा करेंगे.
“जन विश्वास यात्रा” किस दिन किस जिले से गुज़रेगी- पढ़िए पूरा शेड्यूल
20 फरवरी-मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर
21 फरवरी-मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज
22 फरवरी-सीवान, छपरा, आरा
23 फरवरी-बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद
24 फरवरी- गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद
25 फरवरी-वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी
26 फरवरी-सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा
27 फरवरी-सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय
29 फरवरी-कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई

ये भी पढ़ें-Akhilesh Yadav: एसपी की 11 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, बीएसपी, आरएलडी को दिया झटका, तो कांग्रेस को भी सुनाई खरी-खरी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news