संवाददाता मो. अंजुम आलम, जमुई (Jamui): सरस्वती पूजा देखने के दौरान बदमाशों ने काशी यादव के पुत्र डब्लू यादव के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे डब्लू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है
घटना शुक्रवार की रात चरका पत्थर थाना क्षेत्र के भगवाना गांव की है. घायल को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डब्लू यादव की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर घनश्याम सुमन के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
Jamui: आरोपित ने चाकू से गर्दन पर किया हमला
घायल डब्लू यादव के परिजनों ने बताया कि गांव में ही सरस्वती पूजा देखने के लिए डब्लू यादव गया था और एक किनारे खड़ा था. तभी बीरेंद्र रविदास के पुत्र, गोला रविदास के पुत्र और धनिया रविदास के पुत्र सहित अन्य बदमाश शराब के नशे में धुत होकर आया और बेवजह अचानक गाली-गलौज करने लगा.
ये भी पढ़ें: Nawada: पति पत्नी के आपसी विवाद में युवक ने खाई कीटनाशक दवा, अस्पताल में भर्ती
घटना शुक्रवार की रात चरका पत्थर थाना क्षेत्र के भगवाना गांव की है. घायल को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डब्लू यादव की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर घनश्याम सुमन के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.