पटना, (अभिषेक कुमार-ब्यूरो चीफ) : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री रहे नंद किशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष के तौर पर सर्वसम्मति से चुन लिए गए है. इसके साथ ही नीतीश कुमार को नेता सदन और तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई.
नीतीश और तेजस्वी ने मिलकर अध्यक्ष को आसन पर बैठाया
गुरुवार को जब सदन में नंद किशोर यादव के अध्यक्ष स्पीकर बनने का प्रस्ताव लाया गया. तो पक्ष और विपक्ष ने बिना किसी विरोध के उन्हें अध्यक्ष चुन लिया. इसके बाद नीतीश और तेजस्वी यादव साथ में नए अध्यक्ष को उनके आसान पर बैठाने गए.
अध्यक्ष चुने जाने और आसन ग्रहण करने के बाद नंद किशोर यादव ने सदन में मौजूद तमाम सदस्यों को धन्यवाद दिया साथ ही कहा- सदन की कार्यवाही के लिए नियमावली गीता के समान है हम लोगों के लिए.
सीएम ओर नेता प्रतिपक्ष ने दी नंद किशोर यादव को बधाई
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने अध्यक्ष बनने पर नंद किशोर यादव को बधाई दी और कहा कि, नंद किशोर यादव को बहुंत अनुभव है. वो मंत्री भी रहे हैं. उम्मीद है वो सदन को बेहतर तरीके से चलाएंगे. वहीं तेजस्व यादव ने भी नए अध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि अब जब वह आसन पर बैठ गए है तो वो किसी पार्टी के नहीं है सबके लिए बराबर हैं हमें उम्मीद है कि वो सदन की कार्यवाही को नियमावली के अनुसार चलाएंगे.
नीतीश नेता सदन और तेजस्वी नेता विपक्ष बने
इससे पहले डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने सीएम नीतीश कुमार को सदन का नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की.
आपको बता दें पिछले महीने महागठबंधन सरकार से नीतीश कुमार के बाहर आ जाने और बीजेपी के साथ नई सरकार बनाने के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ 12 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव पास कर उन्हें पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ही सदन की कार्यवाही संभाल रहे थे. नंद किशोर यादव ने 13 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था और 15 तारीख को वो नेता सदन चुन लिए गए.