Sunday, December 22, 2024

Aditya Narayan के वीडियो पर मुनव्वर का तंज- पापा कहते हैं, बदनाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा कांड करेगा

बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. आदित्य बॉलीवुड में बतौर गायक अपनी अलग पहचान बनाई है. पिछले दिनों वह छत्तीसगढ़ के एक कॉन्सर्ट में गए थे. जहां उनके शो के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते Munawar Faruqui ने भी गायक को जमकर लताड़ लगाई है.

आदित्य नारायण के वायरल वीडियो क्या बोले मुनव्वर

मुनव्वर अपनी रोस्टिंग के लिए जाने जाते हैं. मुनव्वर फारुकी ने अब आदित्य को उनके हाल ही में अपने फैन के साथ किए व्यवहार के लिए अपने निशाने पर लिया है. ऐसा लगता है कि बिग बॉस 17 के विनर को सिंगर का व्यवहार पसंद नहीं आया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर जाकर आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण के गाने ‘पापा कहते हैं’ के बोल लिखे और सभी को चौंका दिया है. मुनव्वर के इस ट्वीट पर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आदित्य नारायण ने की फैन के साथ बदसलूकी, लोगों ने लगाई क्लास, जमकर हुए ट्रोल

Munawar Faruqui ने आदित्य को ट्रोल करते हुए क्या कहा

पापा कहते हैं बदनाम करेगा’ आदित्य पर मुन्नवर का तंज, यूजर्स बोले- एल्व‍िश को भूल गए? स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपने वन लाइनर्स के लिए काफी मशहूर हैं. किसी भी मुद्दे पर दिए उनके जवाब लोगों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में सिंगर आदित्य नारायण की कॉन्ट्रोवर्सी ने सबका ध्यान खींचा. मुनव्वर ने भी आदित्य के मुद्दे पर अपनी राय को जाहिर किया. उन्होंने उदित नारायण के गाने से जोड़ते हुए सिंगर पर तंज कस डाला. मुनव्वर ने लिखा- पापा कहते हैं, बदनाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा कांड करेगा.

Munawar Faruqui
Munawar Faruqui

यूजर्स ने Munawar Faruqui के इस पोस्ट को Elvish Yadav से जोड़ा

मुनव्वर के एक्स पर लिखे इस पोस्ट पर यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- इसी का इंतजार था. फैन का फोन ऐसा फेंका कि मिला ही नहीं. पापा का नाम डुबा दिया. वहीं कई यूजर्स मुनव्वर के इस पोस्ट को एल्विश यादव से भी जोड़ रहे हैं. इसी दिन एल्विश का भी एक वीडियो वायरल हुआ जहां वो एक फैन को चांटा मारते दिखे. एल्विश यादव भी अपनी उस वीडियो को लेकर काफी ट्रोल हुए थे. उनकी वायरल वीडियो में देखा गया कि उन्होंने एक शख्स को जोरदार थप्पड़ मारा था. उनके इस वीडियो पर भी लोगों ने जमकर रिएक्ट किया था और एल्विश को लताड़ लगाई थी.

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Viral Video: रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो, भड़के लोग किया ट्रोल

एक यूजर ने लिखा- कोई नहीं बताएगा कि भाई ने ये लाइन एल्विश के लिए लिखी है. मुनव्वर जैसा कोई नहीं. वहीं कई अन्य यूजर्स ने लिखा- आपने ये ट्वीट आदित्य के लिए किया है, लेकिन हम इसे सिर्फ एल्विश यादव के लिए पढ़ पा रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news