Monday, December 23, 2024

देश में कोरोना के फिर बढ़े मामले, 24 घंटे में टूटा रिकॉर्ड, कई लोगों की मौत !

पूरी दुनिये में महामारी कोरोना ने जिस तरह तबाही मचाई आज भी उसका खौफ साफ़ नज़र आता है . जब भी कोरोना के मामले बढ़ने लगते लोगों का डर भी साथ साथ बढ़ने लगता है. पिछले कुछ वक्त से कोरोना के मामलों में तेज़ी से गिरावट दर्ज की जारही थी . सभी लोग अपनी मुख्य धारा में वापस लौटी रहे थे. कोविड नियमों का पिंजरा हटने लगा था. इसी कड़ी में भारत देश के लिए बेहद चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. 28 सितम्बर के मुकाबले 29 सितम्बर को देश में कोरोना के मामले में काफी तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 4,272 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई. इससे पहले दिन यानी 28 सितम्बर को देश में कोरोना संक्रमण के 3,615 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 22 लोगों की मौतें हुई. यानी कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 657 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,272 नए केस सामने आए हैं. जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 4,474 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे. इन आकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 40 हजार 750 रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 229 की कमी दर्ज की गई है.

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 83 हजार 550 हो गई है. जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या कुल मिलकर 4 करोड़ 40 लाख 13 हजार 999 पहुंच गई है. वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 611 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news