Rajya Sabha Election: सोनिया गांधी ने राजस्थान से पर्चा भरा, गिरिराज किशोर का तंज- अब कांग्रेस थकी है या सोनिया गांधी, ये जनता निर्णय करेगी

0
151

जयपुर: बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश पार्टी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे.

गांधी परिवार से राज्यसभा जाने वाली दूसरी सदस्य

राज्यसभा के लिए पर्चा भरने सोनिया गांधी बुधवार सुबह जयपुर पहुंची. सोनिया के साथ उनकी बेटे और पार्टी सांसद राहुल गांधी और उनकी बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ थे. सोनिया गांधी, गांधी परिवार से राज्यसभा जाने वाली दूसरे सदस्य होंगी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी राज्य सभा की सदस्य रही हैं.

सोनिया गांधी के पर्चा भरने पर गिरिराज किशोर का वार

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और फिलहाल संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी हैं. अब कांग्रेस थकी है या सोनिया गांधी थकी हैं ये तो जनता निर्णय करेगी. थक तो जरूर गई हैं. हमारी शुभकामनाएं हैं कि वे राज्यसभा में आएं.”

अच्छा होता अगर कांग्रेस स्थानीय लोगों को वरीयता देती

वहीं सोनिया गांधी के राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से अपना नामांकन करने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, “कांग्रेस के अधिकांश राज्यसभा सदस्य बाहर से ही आए हैं. अच्छा होता अगर कांग्रेस स्थानीय लोगों को वरीयता देती.”

ये भी पढें-Rajya Sabha Election: कांग्रेस ने पहली तो बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, सोनिया राजस्थान से तो अश्विनी वैष्णव ओडिशा से जाएंगे राज्यसभा