Wednesday, March 12, 2025

भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh की फिल्म ‘जियो मेरी जान’ के मोशन पोस्टर ने मचाया धमाल

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार Pawan Singh का जलवा यूं तो बॉक्स ऑफिस पर वर्षों से चलता आ रहा है. पवन सिंह वही शख्स हैं जिनके एक गाने ‘कमरिया’ ने पूरी दुनिया को भोजपुरी गीतों का दीवाना बना दिया था. फिल्मों की बात करें तो इस मामले में भी वह कम नहीं हैं, उन्होंने कई ब्लॉक बस्टर दी हैं.

 Pawan Singh
                                                                  Pawan Singh

वही पवन सिंह एक बार फिर से अपने धांसू लुक में नजर आए. पवन सिंह का यह लुक उनकी अपकमिंग फिल्म “जियो मेरी जान” में नजर आया है, जिसका मोशन पोस्टर जारी हुआ  है. जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म जियो मेरी जान का मोशन पोस्टर धमाकेदार है और इसे जेपी स्टार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज भी किया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है.

Pawan Singh के चेहरे पर कट्स और माथे पर खून

इस पोस्टर में फिल्म की एक झलक दिखाई गयी है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पवन सिंह का पावर फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाला है. मोशन पोस्टर के अंत में पवन सिंह का लुक भी आउट होता है, जिसमें उनके चेहरे पर कट्स और माथे पर खून लगा हुआ नजर आ रहा है. वैसे आपको बता दें कि मोशन पोस्टर और इस तरह के हाइटेक प्रचार अब तक केवल हॉलीवुड, बॉलीवुडकी फिल्मों में ही देखने के लिए मिलता था लेकिन अब बोजपुरी सिनेमा ने भी अब बड़ा बाजार खड़ा किया है औऱ यहां भी मेकर्स फिल्मों के लिए हाइटेक तरीके आजमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. भोजपुरी फिल्म जगत में फिल्म का मोशन पोस्टर कम ही देखने के लिए मिलता है, लेकिन इस बार पवन सिंह की इस फिल्म के मोशन पोस्टर को रिलीज किया गया है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. देखते ही इसके व्यूज की संख्या भी लाखों में चली गई है. है. फिल्म के मोशन पोस्टर के जरिए मेकर्स ने यह दिखाने की कोशिश की है कि सुपर स्टार पवन सिंह की फिल्म “जियो मेरी जान” किस लेवल की होने वाली है.

फिल्म को लेकर पवन सिंह ने क्या कहा ?

मोशन पोस्टर जारी होने के बाद फिल्म को लेकर पवन सिंह ने कहा कि यह फिल्म बेहद धमाकेदार होने वाली है. हमने इस फिल्म में शानदार काम किया है. फिर भी हम इस बात का दावा करते हैं कि इस फिल्म में जो एक्शन देखने को मिलेगा, वो अब तक किसी भी भोजपुरी फिल्म में देखने के लिए नहीं मिला है . पवन सिंह ने दावा किया कि फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि फिल्म का ट्रेलर भी जल्दी आएगा और जल्द ही इस फिल्म की रिलीज डेट को भी अनॉउंस किया जाएगा. इस फिल्म का निर्माण हाई बजट के साथ  किया गया है. पवन सिंह का कहना है कि ये फिल्म भोजपुरी की सबसे भव्य फिल्मों से में एक होगी.

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर का होगा नेगटिव किरदार, एक बार सिनेमघरों में मचाएंगे धमाल

फिल्म “जियो मेरी जान” के निर्माता निर्माता उमा शंकर प्रसाद, सह-निर्माता आयुष राज गुप्ता और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. फिल्म में पावर पवन सिंह, रूपाली जाधव, सपना चौहान, संजय वर्मा, विनीत विशाल, साहिल सिद्दीकी, कुणाल सिंह, स्वर्गीय-ब्रजेश त्रिपाठी, जफर खान, संजीव मिश्रा धामा वर्मा, रवि तिवारी, सुजीत भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. लेखक राकेश त्रिपाठी हैं. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं. संगीतकर रजनीश मिश्रा, प्रियांशु सिंह और छोटू रावत हैं.   गीत विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी और अरुण बिहारी का है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news