गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान संसद घेराव के लिए मार्च निकालेंगे. किसान नेता सुखबीर खलीफा ने नोएडा महामाया फ्लाईओवर से संसद तक के इस मार्च के लिए किसानों का आह्वान किया है.
किसानों की मांग है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरणों उनकी अधिग्रहीत ज़मीन के बदले अधिक मुआवजे और विकसित भूखंड उन्हें दे.
दिल्ली-नोएडा सभी बॉर्डर किए गए सील
किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. शहर में ड्रोन के ज़रिए निगरानी की जा रही है.
#WATCH किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। pic.twitter.com/7u55X7psST
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
नोएडा के DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है. हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं…सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है…”
#WATCH नोएडा: DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं…सभी… pic.twitter.com/5RlhIjK4xC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पुलिस ने कहा कि 08.02.2024 को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली कूच किया जाना प्रस्तावित है. इसे देखते हुए गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से सैक्टर 06 चौकी चौक तक तथा संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा. धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत गोलचक्कर चौक सैक्टर 15, रजनीगंधा चौक, सैक्टर 06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर 8.10.11.12 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा. पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात असुविधा से बचने के लिए निम्नलिखित मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाने को कहा.
1- गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से रजनीगंधा चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
2- झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 की ओर जाने वाला यातायात झुण्डपुरा चौक से सैक्टर 8.10.11.12 चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
3- संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सैक्टर 01 से गोलचक्कर चौक अथवा अशोक नगर होकर जाए
4- हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात हरौला चौक से सैक्टर 16 मार्किट कट होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
5- गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सैक्टर 18, 27, 37 आदि की ओर जाने वाला यातायात यथावत गन्तव्य को जा सकेगा.
6– नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से अथवा एम0पी0 – 01 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाईट से गन्तव्य को जा सकेगा.
7- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाईट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाईट पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में डीएनडी से गन्तव्य को जा सकेगा.
8- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सैक्टर 94 अण्डरपास होकर महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37, 18, 16, 15 से अशोक नगर होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
9- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 सैक्टर 95 (बर्ड फिडिंग प्वाईंट) के निकट फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 चढने वाले लूप से सैक्टर 18, 16, 15 से अशोक नगर अथवा एलीवेटेड रोड होकर सैक्टर 60, 62, एन0एच0-24 होकर गन्तव्य को जा सकेगा .
10- आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा .
ये भी पढ़ें-PM Modi-CM Nitish Meeting : पीएम मोदी से मिलने के बाद बोले नीतीश कुमार-…